IND vs AUS 4th T20 : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत को दिया बल्लेबाजी न्यौता, इन्हें मिली प्लेइंग इलेवन में जगह
कैरारा (गोल्ड कोस्ट), 6 नवम्बर। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को टॉस जीतकर चौथे टी-20 मुकाबले में भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। टॉस के बाद मार्श ने कहा कि टीम में चार बदलाव किये गये है।
इसके तहत एडम जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, जॉश फिलिपे और बेन ड्वारश्विस को एकादश में शामिल किया गया हैं। वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उनकी तैयारी अच्छी है और पिच भारतीय परिस्थितियों जैसी ही लग रही है इसलिए उन्हें पहले बल्लेबाजी करने में समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।
दोनों टीमें इस प्रकार है :-
भारत एकादश : शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रे्लिया एकादश : मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जॉश इंग्लिस, टिम डेविड, जॉश फिलिपे, मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल , बेन ड्वारश्विस, जेवियर बार्टलेट, नेथन एलिस और एडम जम्पा।
बेहद अहम है यह मुकाबला
सीरीज की शुरुआत पहले मैच में बारिश के कारण बेनतीजा रही। दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बनाई। तीसरे मैच में भारत ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह यहां से सीरीज नहीं हारेगी। ऐसे में यह मुक़ाबला बेहद अहम है और दोनों टीम इस मैच को जीत सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी।
