
आईसीसी टी20 रैंकिंग : बाबर आजम को पछाड़ मो. रिजवान बने शीर्षस्थ बल्लेबाज, टॉप 10 में सूर्यकुमार इकलौते भारतीय
दुबई, 7 सितम्बर। एशिया कप 2022 टूर्नामेंट अब अपने आखिरी दौर में प्रवेश करने वाला है। भारतीय टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खिताबी भिड़ंत के आसार प्रतीत हो रहे हैं। इस बीच बुधवार को आईसीसी की ओर से टी20 की ताजा रैंकिंग जारी की गई।
आईसीसी की ताजा रैंकिंग के अनुसार पाकिस्तान के ही सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अब नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने हमवतन सलामी जोड़ीदार व कप्तान आजम को पछाड़ दिया है। मोहम्मद रिजवान की रेटिंग्स 815 हो गई है, जो उनके करिअर की बेस्ट रेटिंग्स है।
A new No.1
Pakistan skipper Babar Azam has been dethroned at the top of the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings for batters
https://t.co/Uz4IN73bj8
— ICC (@ICC) September 7, 2022
उल्लेखनीय है कि एशिया कप में अब तक मोहम्मद रिजवान ने ही तीन मैचों में सबसे ज्यादा 192 रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ भी उन्होंने अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ 71 रनों की पारी खेली थी, ऐसे में उन्हें टी20 रैंकिंग में जबर्दस्त फायदा हुआ। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 794 रेटिंग्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
शीर्ष 10 बल्लेबाजों में सिर्फ एक भारतीय
बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष 10 बल्लेबाजों में सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही एकमात्र भारतीय हैं। सूर्या रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं और उनके 775 रेटिंग्स अंक हैं। शीर्ष पांच में मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, एडन मर्करम, सूर्यकुमार यादव और डेविड मलान शामिल हैं। सूर्यकुमार यादव के बाद कप्तान रोहित शर्मा 14वें नंबर पर हैं। उन्हें तीन पायदान का फायदा हुआ है जबकि विराट कोहली 542 रेटिंग्स अंकों के साथ 29वें नंबर पर पिछड़ गए हैं।
एक भी भारतीय गेंदबाज शीर्ष 10 में शामिल नहीं
गेंदबाजों की रैंकिंग में एक भी भारतीय शीर्ष 10 में नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड नंबर एक टी 20 गेंदबाज बने हुए हैं जबकि अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी शीर्षस्थ ऑलराउंडर हैं। ऑलराउंडर की लिस्ट में हार्दिक पांड्या पांचवें नंबर पर मौजूद हैं और टॉप 10 में इकलौते भारतीय हैं।
टीम रैकिंग में भारत की नंबर एक पोजीशन कायम
हालांकि टीम रैंकिंग टीम इंडिया नंबर एक पर बनी हुई है। उसके 268 रेटिंग्स अंक हैं जबकि नंबर दो पर मौजूद इंग्लैंड के 262 रेटिंग्स अंक हैं। पाकिस्तान भी 262 रेटिंग्स अंक के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है।