सीरम के सीईओ बोले- जल्द लौटूंगा भारत, पूरी क्षमता से हो रहा कोविशील्ड का उत्पादन
पुणे, 2 मई। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (सीआईआई) के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने कहा है कि वह लंदन से जल्द ही स्वदेश लौटेंगे और कम्पनी के पुणे स्थित प्लांट में कोरोनारोधी टीका कोविशील्ड का उत्पादन पूरी क्षमता से हो रहा है।
ज्ञातव्य है कि संप्रति लंदन में मौजूद पूनावाला ने बीते दिनों इस बयान से सबको चौंका दिया था कि उन्हें भारत में प्रभावशाली लोगों से टीके की जल्द आपूर्ति के लिए धमकियां मिल रही हैं और लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं।
कंपनी के साझेदारों और निवेशकों की एक बैठक के बाद पूनावाला ने एक ट्वीट में लिखा, ‘हमारे साझेदारों और निवेशकों के साथ यूके में बैठक शानदार रही। पुणे में कोविडशील्ड का उत्पादन पूरी गति पर है। मैं कुछ दिनों में वापस आने पर वैक्सीन उत्पान की समीक्षा करूंगा।’
इसके पूर्व पूनावाला ने कहा था, ‘मुझे भारत के प्रभावशाली लोगों की तरफ से फोन कॉल आ रहे हैं, जिनमें विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, इंडस्ट्री चैंबर्स के प्रमुख और कई नामी-गिरामी शख्सियत शामिल हैं। वे सभी कोविशील्ड की अतिशीघ्र आपूर्ति की मांग करते हैं।’ हालांकि पूनावाला ने यह भी कहा था कि वह वैक्सीन के उत्पादन की विस्तार योजना के बारे में विचार-विमर्श के लिए लंदन आए हैं।
पूनावाला के इस चौंकाने वाले बयान से पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर उन्हें सीआरपीएफ की ओर से वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी जाने की बात कही गयी थी।