कपिल देव की अपील का असर – ब्लड कैंसर से संघर्षरत अंशुमान गायकवाड़ की मदद के लिए BCCI ने दिए एक करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 14 जुलाई। ब्लड कैंसर से संघर्षरत गुजरे जमाने के समकालीन साथी क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ की मदद के लिए पूर्व कप्तान कपिल देव की अपील का तत्काल असर दिखा और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज व मुख्य कोच रहे गायकवाड़ के लिए एक करोड़ रुपये का फंड जारी कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल ने बताया, ‘बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कैंसर से जूझ रहे भारत के अनुभवी क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल प्रभाव से एक करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश दिया। जय शाह ने गायकवाड़ के परिवार से भी बात की और स्थिति का जायजा लिया तथा सहायता प्रदान की।’
गायकवाड़ का लंदन के किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा
गौरतलब है कि 71 वर्षीय गायकवाड़ का पिछले एक वर्ष से लंदन के किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इसके मद्देनजर 1983 की विश्व विजेता भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव ने अपने अन्य साथी खिलाड़ियों से गायकवाड़ की मदद करने के लिए कहा था।
कपिल ने अंशुमान की मदद के लिए बीसीसीआई से की थी अपील
कपिल सहित गायकवाड़ के पूर्व साथी मोहिंदर अमरनाथ, सुनील गावस्कर, संदीप पाटिल, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, रवि शास्त्री व कीर्ति आजाद पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के इलाज के लिए धन जुटाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। कपिल ने इसी क्रम में BCCI से भी गायकवाड़ को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की गुजारिश की थी।
कपिल देव ने बीसीसीआई से एक ऐसा सिस्टम बनाने के लिए कहा था, जिससे कि पूर्व खिलाड़ियों की ऐसे संकट के समय में मदद की जा सके क्योंकि आज के समय के क्रिकेटरों के पास पैसा खूब है, लेकिन जब कपिल देव या संदीप पाटिल, सुनील गावस्कर और अन्य महान क्रिकेटर खेलते थे तो ना तो उनके पास पैसा होता था और ना ही बोर्ड के पास पैसा होता था।
अपने जमाने के दिग्गज हरफनमौला कपिल देव ने कहा था कि एक ऐसा सिस्टम बनाया जाए, जिसमें पूर्व क्रिकेटर भी थोड़ा बहुत योगदान दें, ताकि किसी अन्य क्रिकेटर को पैसों से जुड़ी कोई समस्या ना हो। कपिल देव जरूरत पड़ने पर अपनी पेंशन भी डोनेट करने के लिए तैयार थे।