IMA ने कोलकाता कांड में फंसे डॉ. संदीप घोष की सदस्यता निलंबित की
कोलकाता/नई दिल्ली, 28 अगस्त। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कोलकाता कांड में फंसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष डॉ. संदीप घोष की सदस्यता निलंबित कर दी है।
उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के रेप व हत्या मामले में डॉ. संदीप घोष सीबीआई के रडार पर हैं। उनके खिलाफ वित्तीय धांधली के भी आरोप लगे हैं। इसके मद्देनजर आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरवी अशोकन द्वारा गठित अनुशासन समिति ने सर्वसम्मति से आईएमए कलकत्ता शाखा के उपाध्यक्ष डॉ. संदीप घोष की सदस्यता निलंबित करने का फैसला किया।
पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद एक्शन
आईएमए ने संदीप घोष के खिलाफ यह फैसला पॉलीग्राफ टेस्ट होने के बाद किया है। ज्ञातव्य है कि बीते शुक्रवार को अदालत की मंजूरी मिलने के बाद नई दिल्ली से विशेषज्ञों की एक टीम इस प्रक्रिया को करने के लिए कोलकाता पहुंची थी। इसके बाद संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ था।
दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2021 से सरकारी अस्पताल में कथित रिश्वतखोरी और अनियमितताओं के लिए डॉ. संदीप घोष के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की है। ईडी ने कोलकाता पुलिस और सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर पीएमएलए के तहत अपनी जांच दर्ज की है, जिसे बाद में शहर की पुलिस द्वारा जांच में गड़बड़ी के आरोपों के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी अपने साथ शामिल कर लिया था।