उत्तर प्रदेश : प्रयागराज हिंसा के ‘मास्टरमाइंड’ जावेद पंप का अवैध घर बुलडोजर से ध्वस्त, इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
प्रयागराज, 12 जून। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उपजी हिंसा और उपद्रव की वारदात के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप का खुल्दाबाद थाना इलाके में स्थित आलीशान घर रविवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
पीडीए ने शनिवार को ही पूरी कर ली थीं ध्वस्तीकरण की औपचारिकताएं
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने शनिवार को खुल्दाबाद के अटाला चौक इलाके में स्थित जावेद के अवैध रूप से निर्मित मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करने की औपचारिकाएं पूरी कर ली थीं। रविवार को मध्याह्न 12 बजे के आसपास मकान की बाहरी दीवार गिराना शुरू कर दिया गया। ध्वस्तीकरण की काररवाई के दौरान पीडीए के सचिव और पुलिस एवं प्रशासनिक महकमों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
दो मंजिला मकान को ध्वस्त करने में लगाए गए दो बुलडोजर
पीडीए के दो बुलडोजरों ने जावेद के दो मंजिला मकान को ध्वस्त करने की काररवाई शुरू कर मकान की बाहरी दीवार को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद मकान के भीतरी हिस्से में कुछ लोगों के मौजूद होने की आशंका के मद्देनजर ध्वस्तीकरण की काररवाई थोड़ी देर के लिए रोक दी गई।
पुलिस एवं पीडीए के अधिकारियों ने मकान के अंदर प्रवेश कर यह सुनिश्चित किया कि मकान गिराए जाते समय कोई अंदर न रहे। इस बीच मकान के अंदर मौजूद सामान को भी मजदूरों की मदद से बाहर निकलवा कर सूचीबद्ध किया गया।
पुलिस ने जावेद पंप को शनिवार को ही हिरासत में लिया था
गौरतलब है कि पुलिस ने जावेद पंप को शनिवार को ही हिरासत में लिया था। पीडीए ने जावेद के घर पर शनिवार को ही नोटिस चस्पा कर दिया गया था। नोटिस में उसका मकान पीडीए की जरूरी मंजूरी लिए बिना बनाए जाने एवं अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए रविवार को दिन में 11 बजे तक खाली करने की मोहलत दी गई थी।
मकान को ध्वस्त करने की तैयारियों के चलते पीडीए के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यबल (आरएएफ) और पीएसी की एक-एक कम्पनी के अलावा कई थानों के पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया। मकान ध्वस्त किए जाने के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
हिंसा और पत्थरबाजी को लेकर राज्य में 300 से ज्यादा गिरफ्तारियां
इस बीच शुक्रवार की हिंसा और पत्थरबाजी के संबंध में रविवार पूर्वाह्न आठ बजे तक पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 304 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें प्रयागराज से 91, सहारनपुर से 71, हाथरस से 51, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15 और अंबेडकरनगर से 34 आरोपित पकड़े गए हैं। इस दौरान 13 प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह जानकारी यूपी के एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने दी।