X पर नहीं देखना चाहते एक भी Ads तो अब देने पड़ेंगे 13,600 रुपये, मस्क ने लॉन्च किए 2 नए प्लान
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू को खत्म करते हुए एक्स प्रीमियम प्लान की शुरुआत की थी। इसके लिए 900 रुपये का भुगतान करना पड़ता है, जिसमें यूजर को ब्लू चेकमार्क समेत दूसरी सुविधाएं मिलती हैं। इस प्लान में लिमिटेड Ads भी दिखाई देते हैं। हालांकि अब मस्क ने 2 और नए प्लान लॉन्च किए हैं, जो लोगों को और सुविधा प्लेटफॉर्म पर प्रदान करते हैं। एलन मस्क ने एक Ads फ्री प्लान लॉन्च किया है जबकि दूसरा Ads सपोर्टेड है। कम्पनी ने इन्हें प्रीमियम प्लस और बेसिक नाम से लॉन्च किया है।
बिना Ad वाले प्लान के लिए देंगे होंगे इतने रुपये
फिलहाल कम्पनी ने एक्स प्रीमियम प्लस और बेसिक प्लान को केवल वेब वर्जन के लिए जारी किया है। यानी ये मोबाइल पर अभी नहीं आया है। एक्स प्रीमियम प्लस के तहत आपको 13,600 सालाना देंगे होंगे, जिसके आपको सभी सुविधाएं मिलेंगी और इसमें कोई भी Ad ‘फॉर यू’ और ‘फोल्लोविंग’ में आपको नहीं दिखेगा। यानी ये एक Ads फ्री प्लान है, इसकी मंथली कॉस्ट 1,300 रुपये है।
बेसिक प्लान की बात करें तो इसमें आपको लिमिटेड सुविधाएं मिलेंगी। इसमें आपको ब्लू चेकमार्क, क्रिएटर्स टूल्स आदि का सपोर्ट नहीं मिलेगा, साथ ही कम्पनी आपको पुरे Ads दिखाएगी। ये प्लान कम्पनी के मौजूद (एक्स प्रीमियम प्लान) से सस्ता है और इसके लिए आपको वेब पर 2590.48 रुपये सालाना और मंथली 243.75 रुपये का भुगतान करना होगा।
X प्रीमियम प्लान की कॉस्ट
एक्स प्रीमियम प्लान की कॉस्ट भारत में मोबाइल पर 900 रुपये और वेब पर 650 रुपये महीना है। इसमें कम्पनी आपको सभी राइट्स देती है और आप क्रिएटर्स प्रोग्राम में भी हिस्सा ले सकते हैं। इस प्लान और एक्स प्रीमियम प्लस में अंतर बस ये है कि नए प्लान में आपको एक भी Ad नहीं दिखेगा।