1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. ‘मेरी नहीं, तो किसी और की भी नहीं होगी, सनकी प्रेमी ने भाई-बहन को जिंदा जलाया, पटना पुलिस का खुलासा
‘मेरी नहीं, तो किसी और की भी नहीं होगी, सनकी प्रेमी ने भाई-बहन को जिंदा जलाया, पटना पुलिस का खुलासा

‘मेरी नहीं, तो किसी और की भी नहीं होगी, सनकी प्रेमी ने भाई-बहन को जिंदा जलाया, पटना पुलिस का खुलासा

0
Social Share

पटना, 3 अगस्त। जानीपुर थाना क्षेत्र के नदवा गांव में दो सगे भाई-बहन की निर्मम हत्या कर दी गई थी। दोनों नाबालिग भाई बहनों पर किरासन तेल डालकर आग लगा दी गई थी, जिसमें जिंदा जलकर दोनों की मौत हो गई थी। नृशंस हत्या के इस मामले में पटना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी और इसके पीछे प्रेम-प्रसंग की गहरी कहानी छिपी थी।

एसएसपी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी (SIT) का गठन किया गया था। केस की जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी शुभम कुमार (19 वर्ष) और उसके सहयोगी रोशन कुमार (19 वर्ष) ने मिलकर इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया।

ऐसे दिया गया घटना को अंजाम

हत्या की रात शुभम ने एक दुकान से बोतल में किरासन तेल खरीदा और अपने साथी रोशन कुमार के साथ सीधे वहां पहुंचा जहां दोनों भाई बहन अपने घर में मौजूद थे। जब वह वहां पहुंचा, उस वक्त लड़की का भाई सो रहा था जबकि लड़की जाग रही थी। शुभम ने पहले भाई को ईंट से कुचलकर मार डाला और फिर लड़की की भी निर्ममता से हत्या कर दी और फिर किरासन तेल डालकर आग लगा दी। इसके बाद घर का दरवाजा बंद किया और दोनों वहां से फरार हो गए।

अगर वह मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं हो सकती

शुभम और मृतका लड़की के बीच स्कूल के समय से प्रेम संबंध था, लेकिन परिवार वालों की असहमति के कारण दोनों अलग हो गए थे। हाल ही में शुभम को यह पता चला कि लड़की किसी और के संपर्क में है, जिससे वह बुरी तरह आहत हुआ। इसी आक्रोश में शुभम ने रोशन के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। शुभम की सोच थी कि “अगर वह मेरी नहीं हो सकती, तो किसी और की भी नहीं होगी।”

आरोपी से पहले से था परिचय

शुभम मृतका के घर अक्सर आया-जाया करता था और पहले से परिवार को जानता था। वहीं रोशन और मृतका एक ही क्लास में पढ़ते थे। रोशन ने ही शुभम और मृतका की दोस्ती कराई थी। रोशन की भूमिका हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने में रही है। जिस दुकान से किरासन तेल खरीदा गया था, उस दुकानदार से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी का घर घटनास्थल से करीब 3-4 किलोमीटर की दूरी पर है और वह पिछले एक हफ्ते से हत्या की योजना बना रहा था।

माले विधायक गोपाल रविदास पर केस दर्ज

इस मामले में पुलिस ने माले विधायक गोपाल रविदास के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। हालांकि, उनके खिलाफ दर्ज केस के पीछे की विस्तृत जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है। पटना पुलिस के इस खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं। पुलिस अब चार्जशीट की तैयारी में जुट गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code