रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़, कुछ देर के लिए मंदिर में एंट्री बंद
अयोध्या, 23 जनवरी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्त बड़ी संख्या में अपने आराध्य का दर्शन करने के लिए अयोध्या राम मन्दिर पहुंच गए हैं। रात 10 बजे मंदिर का पट बंद होने के बाद भी लोगों की भीड़ मंदिर परिसर से हटने का नाम नहीं ले रही थी। सुबह 3 बजे से ही लोग दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भक्तों से धैर्य रखने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा कि अभी अयोध्या में जिस प्रकार की भीड़ है, उसमें एक दिन में सभी भक्तों को रामलला का दर्शन कराना संभव नहीं हो पाएगा। वहीं, रामलला के पूजन का विस्तृत कार्यक्रम भी सामने आया है। सुबह 3 बजे से रामलला के मंदिर में पूजा की तैयारी शुरू की जाएगी। पूजा- पाठ संपन्न होने के बाद सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन- पूजन हो सकेंगे।
- मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए एंट्री पर रोक
रामलला के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी है। इसको देखते हुए मंदिर में एंट्री को रोक दिया गया है। एडीजी जोन पीयूष मोडिया भारी भीड़ को देखते हुए सड़कों पर उतरे। हाइवे पर वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। एडीजी जोन ने भक्तों से अनुरोध किया है कि भारी भीड़ को लेकर शांति बनाए रखेंगे। रामलला के दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करें। अयोध्या में नो एंट्री पर रोक लगाई गई है। हाइवे पर बैरिकेडिंग कराया गया है। पुलिस बल को सुरक्षा में लगा दिया गया है।