ऋतिक ने पहली बार शेयर की गर्लफ्रेंड सबा आजाद की तस्वीर, लिखा ये खास मैसेज
नई दिल्ली, 26 फरवरी। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन उन स्टार्स में से हैं जो प्रोफेशनल लाइफ के कहीं से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों ऋतिक एक्ट्रेस-सिंगर सबा आजाद को डेट करने की खबरों को लेकर खूब सुर्खियां में हैं। हाल ही में दोनों को मुंबई में डिनर डेट पर देखा गया। इसके अलावा ऋतिक के चाचा राजेश रोशन ने परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीर शेयर की थी जिसमें सबा नजर आईं। वहीं अब पहली बार ऋतिक ने सबा की एक तस्वीर पोस्ट की हैं जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं और भी तेजी हो गई है।
ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सबा आजाद की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सबा के साथ दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह भी नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर सबा और इमाद के इलेक्ट्रो-फंक बैंड मैडबॉय/मिंक का है। सबा का ये प्रोग्राम शुक्रवार की रात को पुणे में हुआ था। इस प्रोग्राम में सबा ने परफॉर्मेंस दी थी। बस सबा और इमाद का उत्साह बढ़ाते हुए ऋतिक ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- ‘कमाल कर दो तुम लोग।’ अब ऋतिक भले ही सबा से अपने रिश्ते पर कुछ ना कहें लेकिन उनके इस पोस्ट के बाद फैन्स एक बार फिर से चर्चाएं करने लगे हैं।
आपको बता दें कि सबा आजाद बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने साल 2008 में फिल्म ‘दिल कबड्डी’ से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद सबा आजाद को 2011 में आई फिल्म ‘मुझसे फ्रेंडशिप करोगे’ में देखा गया था। वह पिछली साल फिल्म ‘फील्स लाइक इश्क’ में नजर का चुकी हैं। सबा आजाद अभिनेत्री होने के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक बैंड का हिस्सा भी है, जिसे इमाद शाह चलाते हैं। दोनों कई सालों से साथ संगीत बना रहे हैं। सबा खान जल्द वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज’ में भी नजर आने वाली हैं। इस वेब सीरीज में उनके अलावा जीम सर्भ, इस्वास्क सिंह और रेजिना कैसैंड्रा की अहम भूमिका में होंगे।