राष्ट्रीय वॉलीबॉल : मेजबान यूपी के पुरुषों ने खोला खाता, गत उपजेता सर्विसेज और पंजाब की भी धमाकेदार जीत
वाराणसी, 4 जनवरी। मेजबान उत्तर प्रदेश की पुरुष टीम ने रविवार से यहां सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रारंभ 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। वहीं गत उपजेता सर्विसेज व पंजाब सहित अन्य टीमों ने भी धमाकेदार जीत हासिल की। उधर महिला वर्ग में गत उपजेता रेलवे सहित अन्य टीमों ने पूर्ण अंक अर्जित किए।
यूपी की ‘दीवार’ के आगे बिहार पस्त
मेजबान उत्तर प्रदेश ने पांच टीमों के ग्रुप सी के अपने पहले मैच में बिहार को सीधे सेटों में 3-0 (25-19, 25-19, 25-22) से शिकस्त दी। यूपी के खिलाड़ियों ने नेट पर ऐसा अभेद्य रक्षात्मक घेरा बनाया कि बिहार के स्मैशर्स बेबस नजर आए। यूपी को दो वर्ष पहले गुवाहाटी में छह टीमों के प्रारंभिक ग्रुप में अपने सभी पांच मैच गंवाने पड़े थे और लीग दौर में ही उसे बाहर होना पड़ा था। खैर, इस बार मेजबानों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

गत उपजेता सर्विसेज की आसान जीत
पुरुष वर्ग के एक हाई-प्रोफाइल मुकाबले में सर्विसेज ने, जिसे प्रतियोगिता के पिछले संस्करण में राजस्थान से मात खानी पड़ी थी, ग्रुप बी में रेलवे को सीधे सेटों में 3-0 (25-16, 25-20, 25-19) से हराया। जम्मू-कश्मीर ने ग्रुप ई में पहला सेट गंवाने के बाद पश्चिम बंगाल को 3-1 (17-25, 25-23, 25-22, 25-23) से शिकस्त दी। ग्रुप एफ में दिल्ली ने पुडुचेरी को व चंडीगढ़ ने लद्दाख को समान अंतर 3-0 से हराया तो उत्तराखंड ने ग्रुप डी में मणिपुर को 3-0 शिकस्त दी।

गत उपजेता रेलवे की महिलाओं ने चंडीगढ़ को शिकस्त दी
वहीं, पिछले संस्करण के फाइनल में केरल के हाथों परास्त हुई रेलवे की महिलाओं ने अपने अभियान की श्रेष्ठ शुरुआत की और रात्रिकालीन सत्र में ग्रुप बी के अपने पहले मैच में चंडीगढ़ को 3-0 से परास्त किया। उधर ग्रुप सी में असम ने आंध्र प्रदेश को 3-1 और पंजाब ने मणिपुर को 3-0 से हराया परास्त किया।

तेलंगाना की लद्दाख पर ऐतिहासिक जीत
वहीं ग्रुप ई में तेलंगाना ने लद्दाख को मात्र 10 अंक दिए और 25-02, 25-05, 25-03 से ऐतिहासिक जीत हासिल की। इसी ग्रुप में मध्य प्रदेश ने बिहार पर 3-2 की संघर्षपूर्ण जीत हासिल की तो ग्रुप एफ में झारखंड ने जम्मू-कश्मीर को 3-0 से हराया।

पीएम मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन
इसके पूर्व दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ दिवसीय प्रतियोगिता का वर्चुअल उद्घाटन किया जबकि खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक खुद स्टेडियम में मौजूद रहे।
दूसरे दिन के लीग मैचों का कार्यक्रम

वाराणसी में पहली बार आयोजित सीनियर नेशनल्स में विभिन्न राज्यों व संस्थानों की कुल 58 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें पुरुषों की 30 व महिलाओं की 28 टीमें शामिल हैं। 11 जनवरी को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
