Site icon hindi.revoi.in

एशिया कप हॉकी : मेजबान भारत ने जीत से की शुरुआत, पहले मैच में चीन को 4-3 से हराया, कप्तान हरनमनप्रीत की हैट्रिक

Social Share

राजगीर, 29 अगस्त। कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक के सहारे मेजबान भारत ने शुक्रवार से यहां प्रारंभ एशिया कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के पूल ए में चीन पर 4-3 की संघर्षपूर्ण जीत से अपने अभियान की शुरुआत की।

राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए दिन के चौथे व अंतिम मैच में भारत ने मध्यांतर तक 2-1 की बढ़त ले रखी थी। इस दौरान हरमनप्रीत सर्वश्रेष्ठ रंग में दिखे। उन्होंने 20वें, 33वें और 47वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किए और एक पेनाल्टी स्ट्रोक भी गंवाया।

‘मैन ऑफ द मैच’ हरमनप्रीत के अलावा जुगराज सिंह ने 18वें मिनट में गोल दागा। दूसरी तरफ चीन के लिए डु शिन्हाओ (12वां), चेन बेन्हाइ (35वां) और गाओ जीशेंग (42वां) ने गोल किए।

दिलचस्प यह रहा कि संघर्षपूर्ण मुकाबले के पहले क्वार्टर में भारत एक गोल से पिछड़ गया था। लेकिन इसके बाद मेजबानों ने रफ्तार पकड़ी और दूसरे क्वार्टर में दो मिनट में दो गोल करके हाफटाइम तक 2- 1 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ के तीसरे ही मिनट में कप्तान हरमनप्रीत ने दूसरा गोल किया। चीन ने दो मिनट बाद ही जवाबी हमले में गोल दागा। आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमें बराबरी पर थी, लेकिन हरमनप्रीत ने 47वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर तब्दील करके भारत की जीत पक्की की। भारत का अगला मुकाबला रविवार को जापान से होगा।

जापान व कोरिया ने 7-0 के बड़े अंतर से जीते अपने मुकाबले

वहीं पूल ए के एक अन्य मैच में जापान ने कजाखस्तान पर 7-0 की एकतरफा जीत हासिल की। उधर पूल बी में कोरिया ने चीन ताइपे को इसी अंतर यानी 7-0 से धोकर रख दिया जबकि मलेशिया ने बांग्लादेश पर 4-1 से जीत हासिल की।

सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की

इसके पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खचाखच भरे स्टेडियम में प्रतियोगिता के उद्घाटन की औपचरिकता पूरी की। आठ टीमों की इस प्रतियोगिता में दोनों पूल की शीर्ष दो-दो टीमें सुपर फोर में प्रवेश करेंगी और फाइनल मुकाबला सात सितम्बर को खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता की चैम्पियन टीम अगले वर्ष बेल्जियम व नीदरलैंड्स की संयुक्त मेजबानी में FIH हॉकी विश्व कप के लिए स्वतः अर्हता पा लेगी।

Exit mobile version