बेंगलुरु, 24 जून। कप्तान सुनील छेत्री और महेश सिंह के गोल की मदद से भारत ने शनिवार को यहां अपने दूसरे ग्रुप मैच में नेपाल को 2-0 से हराकर सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
2️⃣ goals in quick succession 🤩 India are through to the #SAFFChampionship2023 Semifinal 👏🏽💙#NEPIND ⚔️ #IndianFootball ⚽️ #BlueTigers 🐯 pic.twitter.com/ByzfjsKSZY
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 24, 2023
श्री कांतीरवा स्टेडियम में छेत्री ने अपनी टीम के लिए 61वें मिनट में पहला गोल किया, जो उनका टूर्नामेंट का चौथा गोल था। महेश सिंह ने 70वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल किया, जिससे भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
Bangalore 💙 #IndianFootball #SAFFChampionship2023 🏆 #NEPIND ⚔️ #IndianFootball ⚽️ #BlueTigers 🐯 pic.twitter.com/qCMrttCSGh
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 24, 2023
भारत ने बुधवार को ग्रुप ए के अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान को 4-0 से पराजित किया था, जिसमें छेत्री ने हैट्रिक जमाई थी। छेत्री (139 मैच में 91 गोल) एशियाई फुटबॉलरों में ईरान के अली दाएई (148 मैचों में 109 गोल) के बाद दूसरे सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं जबकि दुनिया के सक्रिय फुटबॉलरों में वह तीसरे स्थान पर हैं। वह सक्रिय एशियाई खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।
आखिरी ग्रुप मैच में 27 जून को कुवैत से होगी टक्कर
इसके पूर्व दिन में खेले गए इसी ग्रुप के मैच में कुवैत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल का टिकट कटाया। कुवैत व भारत के दो-दो मैचों से बराबर छह-छह अंक हैं। लेकिन गोल अंतर में कुवैत (7-1) भारत (6-0) से आगे शीर्ष स्थान पर है। 27 जून के ये दोनों टीमें ग्रुप के आखिरी मैच में आमने-सामने होंगी।
ग्रुप बी में लेबनान और मालदीव शीर्ष पर
दूसरी तरफ ग्रुप बी में लेबनान और मालदीव एक-एक मैच से तीन-तीन अंक लेकर शीर्ष पर हैं। लेबनान ने पहले दिन बांग्लादेश को 2-0 से हराया था जबकि मालदीव व भूटान पर इसी अंतर से जीत हासिल की थी। रविवार को बांग्लादेश की मालदीव और भूटान की लेबनान से टक्कर होगी।