1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसा : तीन ट्रेनों की टक्कर में 70 यात्रियों की मौत, 350 से ज्यादा जख्मी
ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसा : तीन ट्रेनों की टक्कर में 70 यात्रियों की मौत, 350 से ज्यादा जख्मी

ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसा : तीन ट्रेनों की टक्कर में 70 यात्रियों की मौत, 350 से ज्यादा जख्मी

0
Social Share

बालासोर/कोलकाता/ नई दिल्ली, 2 जून। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 6.51 बजे भीषण ट्रेन हादसा हुआ, जब बहनागा स्टेशन के पास तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई। इस हादसे में अंतिम समाचार मिलने तक कम से कम 70 रेल यात्रियों की मौत हो चुकी थी जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

हावड़ा एक्सप्रेस, मालगाड़ी और कोरोमंडल एक्सप्रेस में हुई टक्कर

प्राप्त जानकारी के अनुसार SMVB-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई। सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई और उसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) से जा टकराई।

मालगाड़ी से टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। हादसे मेंम कोरोमंडल के सात डिब्बे पलट गए, चार डिब्बे रेल बाउंड्री के बाहर चले गए। कुल 15 बोगी बेपटरी हुए।

घायलों को सोरो, गोपालपुर व खांटापाड़ा स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया

रेलवे के उच्चाधिकारियों के अनुसार घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। राहत-बचाव के लिए प्रशासन के साथ एनडीआरएफ की पांच टीमें जुटी हैं।

एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के अलावा रेस्क्यू फोर्स के जवान बचाव कार्य में जुटे

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि करीब 50 एंबुलेंस को लोगों को ले जाने के लिए लगाया गया है। लेकिन घायलों की संख्या बहुत ज्यादा है, इसलिए घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें जुटाई जा रही हैं। जेना ने बताया, ‘एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। इसके अलावा 600-700 रेस्क्यू फोर्स के जवान काम कर रहे हैं। यह रेस्क्यू ऑपरेशन रातभर चलेगा। सभी अस्पताल सहयोग दे रहे हैं। हमारी तत्काल चिंता पीड़ितों को बचाने की है।’

रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच राज्य सरकार बचाव कार्यों के लिए मौके पर जनरेटर और रोशनी की व्यवस्था कर रही है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंत्री प्रमिला मल्लिक और विशेष राहत आयुक्त को दुर्घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने का निर्देश दिया है।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

  • इमरजेंसी कंट्रोल रूम : 6782262286
  • हावड़ा : 033-26382217
  • खड़गपुर : 8972073925, 9332392339
  • बालासोर : 8249591559, 7978418322
  • कोलकाता शालीमार : 9903370746
  • रेल मदद : 044- 2535 4771
  • चेन्नई सेंट्रल रेलवे : 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771

6 ट्रेनें रद और 5 डायवर्ट की गईं

इस बीच हादसे के कारण रेलवे ने छह ट्रेनों को रद कर दिया है जबकि पांच अन्य को दूसरे रूट पर भेज दिया है। पुरी एक्सप्रेस 12837, यशवंतपुर एक्सप्रेस 12863, संतरागाछी पुरी स्पेशल 02837, शालीमार संबलपुर 20831, चेन्नई मेल 12839 को रद कर दिया गया है। देखें लिस्ट –

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code