
आईपीएल-18 : घरेलू टीम की दूसरी हार, गुजरात टाइटंस पर भारी पड़े श्रेयस अय्यर के पंजाब किंग्स
अहमदाबाद, 25 मार्च। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार की रात रनों की बारिश के बीच टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 के अब तक खेले गए पांच मैचों में दूसरी बार घरेलू टीम को पराजय झेलनी पड़ी। इस क्रम में नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुआई में पंजाब किंग्स ने रोमांचक संघर्ष के पश्चात गुजरात टाइटंस को 11 रनों से शिकस्त दे दी। स्मरण रहे कि उद्घाटन मैच में गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने घर में आरसीबी के हाथों मात खानी पड़ी थी।
Punjab Kings hold their nerves in the end to clinch a splendid win against Gujarat Titans
Scorecard
https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/0wy29ODStQ
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
श्रेयस-शशांक ने 28 गेंदों पर ठोक दिए अटूट 81 रन
वस्तुतः ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ श्रेयस की विध्वंसक पारी (नाबाद 97 रन, 42 गेंद, नौ छक्के, पांच चौके) और स्लाग ओवरों में विस्फोटक शशांक सिंह (नाबाद 44 रन, 16 गेंद, दो छक्के, छह चौके) के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 28 गेंदों पर अटूट 81 रनों की रिकार्ड भगीदारी सारा अंतर कर गई क्योंकि मेहमानों के पांच विकेट पर 243 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते वक्त गुजरात टाइटंस की टीम शीर्ष क्रम के चारों बल्लेबाजों के तेज प्रहारों के बावजूद पांच विकेट पर 232 रनों तक ही पहुंच सकी।
𝙏𝙝𝙖𝙩'𝙨 𝙝𝙤𝙬 𝙮𝙤𝙪 𝙡𝙚𝙖𝙙 𝙛𝙧𝙤𝙢 𝙩𝙝𝙚 𝙛𝙧𝙤𝙣𝙩
A perfect start as #PBKS skipper for Shreyas Iyer to guide his team to a splendid win!
Scorecard
https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @PunjabKingsIPL | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/LdjeEOOAfb
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
साई सुदर्शन व बटलर के त्वरित पचासे GT को लक्ष्य तक नही पहुंचा सके
इसमें कोई दो राय नहीं कि बड़े लक्ष्य के बावजूद मेजबान बल्लेबाजों ने निर्भीक शुरुआत की। ओपनरद्वय साई सुदर्शन (74 रन, 41 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) व कप्तान शुभमन गिल (33 रन, 14 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ने 35 गेंदों पर ही 61 रन जोड़ दिए। वहीं बल्लेबाजी के दौरान खाता नहीं खोल सके ग्लेन मैक्सवेल ने छठे ओवर मे गिल को लौटाया तो जोस बटलर (54 रन, 33 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व सुदर्शन के बीच 84 रनों की एक और तेज भागीदारी आ गई।
Happy with your team's start this season?
#TATAIPL | #GTvPBKS pic.twitter.com/3stn7RVzvV
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
सुदर्शन व बटलर के बीच 84 रनों की साझेदारी
उधर अर्शदीप सिंह (2-36) ने 13वें ओवर में 145 के योग पर सुदर्शन की पारी पर विराम लगाया तो बटलर ने कैरेबियाई शेरफेन रदरफोर्ड (46 रन, 28 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) संग 54 रनों की साझेदारी कर दी। लेकिन स्लॉग ओवरों में पेसर विजय कुमार व्यषक सहित अन्य गेंदबाजों ने अपेक्षाकृत कसावट दिखाई और गुजरात की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।
अय्यर व प्रियांश के बीच पहले विकेट पर 51 रनों की भागीदारी
वहीं पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पंजाब किंग्स को पहला झटका भले ही 23 के योग पर लगा, जब कगिसो रबाडा ने प्रभसिमरन सिंह (पांच रन) को चलता कर दिया। लेकिन पिछली नीलामी में 3.8 करोड़ रुपये की सफल बोली पाने वाले प्रथम प्रवेशी प्रियांश आर्य (47 रन, 23 गेंद, दो छक्के, सात चौके) ने कप्तान श्रेयस संग सिर्फ 21 गेंदों पर 51 रन तोड़ दिए।
अफगानी हरफनमौला राशिद खान ने सातवें ओवर में 24 वर्षीय आर्य को लौटाया तो तमिलनाडु के वामहस्त स्पिनर साई किशोर (3-30) ने 11वें ओवर में लगातार गेंदों पर अजमतउल्लाह ओमरजई (16 रन, 15 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व ग्लेन मैक्सेल (0) को चलता कर पंजाब खेमे को दबाव में ला दिया (4-105)।
𝙄.𝘾.𝙔.𝙈.𝙄
Enjoy glimpses of a Shreyas Iyer Special in Ahmedabad as he remained unbeaten on 97*(42)
Updates
https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @PunjabKingsIPL | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/6Iez7wJ2r6
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
श्रेयस ने स्टोइनिस व शशांक संग टीम को 240 के पार पहुंचाया
फिलहाल श्रेयस ने एक छोर से प्रहार जारी रखा और मार्कस स्टोइनिस (20 रन, 15 गेंद, दो छक्के, एक चौका) संग 28 गेंदों पर 57 रनों की साझेदारी कर दी। उसके बाद श्रेयस को शशांक का साथ मिला और उन दोनों ने अटूट 81 रनों की विस्फोटक भागीदारी से टीम को 240 के पार पहुंचा दिया। स्लॉग ओवरों में पंजाब किंग्स की तेजी का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि अंतिम 30 गेंदों पर 87 रन जुड़ गए।
शशांक ने अपने कप्तान को आईपीएल के पहले शतक से वंचित किया
हालांकि शशांक ने अपने कप्तान को आईपीएल के उनके पहले शतक से वंचित कर दिया, जो 19वें ओवर की समाप्ति पर 97 रन बना चुके थे। दरअसल, अंतिम ओवर में स्ट्राइक शशांक के पास थी, जिन्होंने मो. सिराज (0-54) के खिलाफ पांच चौके जड़ते हुए 23 रनों की वृद्धि से ओवर का समापन किया जबकि श्रेयस दूसरे छोर पर इंतजार ही करते रह गए।
Final Flourish to Cherish, ft. Shashank Singh
![]()
Updates
https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS pic.twitter.com/76Kw827ors
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
बुधवार का मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (गुवाहाटी, शाम 7.30 बजे)।