1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ICC टी20 विश्व कप : ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा का तूफानी अंदाज, ऑस्ट्रेलिया को हरा भारत सेमीफाइनल में
ICC टी20 विश्व कप : ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा का तूफानी अंदाज, ऑस्ट्रेलिया को हरा भारत सेमीफाइनल में

ICC टी20 विश्व कप : ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा का तूफानी अंदाज, ऑस्ट्रेलिया को हरा भारत सेमीफाइनल में

0
Social Share

ग्रोस आइलेट (सेंट लूसिया), 24 जून। ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने ICC टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में पहली बार तूफानी अंदाज दिखाया और सिर्फ 41 गेंदों पर आठ छक्कों व सात चौकों की बरसात के बीच उनके बल्ले से निकली 92 रनों की पारी का असर यह रहा कि दो अजेय टीमों की टक्कर में भारत ने सोमवार को यहां न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई संघर्ष 24 रनों से कुचल दिया वरन सुपर-8 के ग्रुप एक में लगातार तीसरी जीत से शीर्षस्थ रहते हुए खुद सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

भारत ने ठोके 205 रन, ट्रेविस हेड के प्रयासों से 181 तक पहुंच सके कंगारू

डारेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की प्रतापी पारी की मदद से पांच विकेट खोकर 205 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। उसके बाद युवा पेसर अर्शदीप सिंह (3-37) की अगुआई में गेंदबाजों ने विपक्षी ओपनर ट्रेविस हेड के साहसिक पचासे (76 रन, 43 गेंद, चार छक्के, नौ चौके) के बावजूद कंगारुओं को सात विकेट पर 181 रनों तक सीमित कर दिया।

रोहित एंड कम्पनी ने एक दिनी विश्व कप फाइनल की हार का हिसाब चुकाया

सच पूछें तो रोहित एंड कम्पनी ने इस जीत के साथ ही गत वर्ष 19 नवम्बर को खेले गए एक दिनी विश्व कप फाइनल (अहमदाबाद) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हुई पराजय का हिसाब बराबर कर दिया, जब जबर्दस्त सैकड़ा जमाने वाले ट्रेविस हेड अकेले मेजबानों के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए थे।

अब इंग्लैंड से हिसाब बराबर करने पर भारत की निगाहें

खैर, अब भारत की 27 जून को प्रोविडेंस में दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इंग्लैंड से मुलाकात होगी। और देखा जाए तो टीम इंडिया की नजरें अब 10 नवम्बर, 2022 की उस करारी हार का भी हिसाब चुकता करने पर जा टिकी हैं, जब इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ही उसे 10 विकेट से रौंद दिया था और फिर फाइनल में पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार खिताब पर नाम लिखाया था।

ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल की उम्मीदें अब बांग्लादेश पर टिकीं

जहां तक ऑस्ट्रेलिया (तीन मैचों में दो अंक) की बात है तो लगातार दूसरी हार के बाद उसकी उम्मीदें अब बांग्लादेश (दो मैचों में शून्य अंक) पर जा टिकी हैं, जिसे आज ही रात (भारतीय समयानुसार मंगलवार की सुबह छह बजे) किंग्सटाउन में सुपर-8 का अंतिम मुकाबला अफगानिस्तान (दो मैचों में दो अंक) से खेलना है।

सुपर-8 अंक तालिका

अफगानिस्तान ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर स्तब्धकारी जीत से ग्रुप एकदम खोल दिया था। उस मैच में यदि अफगानिस्तान जीता तो वह दूसरे स्थान पर रहकर भारत के साथ सेमीफाइनल लाइनअप पूरी करेगा। लेकिन यदि बांग्लादेश जीता और वह भी उसकी जीत ज्यादा बड़े अंतरों से न हो, तब नेट रन रेट में अफगानिस्तान व बांग्लादेश को पीछे छोड़ ऑस्ट्रेलिया अंतिम चार में पहुंचेगा।

विराट खाता नहीं खोल सके, बारिश ने भी बाधा डाली

खैर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की बात करें तो भारत की शुरुआत अच्छी नहीं थी। विराट कोहली (0) खाता खोले बिना दूसरे ओवर में जोश हेजलवुड के शिकार हो गए। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रोहित ने तत्काल आक्रामक रूख अख्तियार कर लिया और जब 4.1 ओवरों में 43 के स्कोर पर बारिश के चलते खेल रोकना पड़ा तो वह 41 (14 गेंद) रन बना चुके थे, जिनमें मिचेल स्टार्क के एक ओवर में चार छक्के और एक चौका सहित बटोरे गए 29 रन भी शामिल थे। सामने वाले छोर पर ऋषभ पंत एक रन बनाकर खेल रहे थे।

रोहित ने 19 गेंदों पर जड़ा पचासा, पंत संग 38 गेंदों पर 87 रन ठोके

जल्द ही दुबारा खेल शुरू हुआ तो रोहित के बल्ले से फिर रनों की बारिश शुरू हो गई। उन्होंने अगले ही ओवर में कमिंस पर दो चौके और एक रन के साथ सिर्फ 19 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। मजेदार बात यह रही कि पांच ओवर में भारत का स्कोर 52 रन था, उसमें रोहित के अकेले 50 रन थे और पंत दो रन बनाकर खेल रहे थे। इसी क्रम में भारत पॉवरप्ले में एक विकेट पर 60 रन बना चुका था। अंततः मार्कस स्टोइनिस (2-56) ने आठवें ओवर में ऋषभ पंत (15 रन, 14 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी, जिनके संग रोहित सिर्फ 38 गेंदों पर 87 रन ठोक चुके थे।

स्कोर कार्ड

नए बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (31 रन, 16 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ने नौवें ओवर में एडम जाम्पा पर चौके के साथ भारत के रनों का शतक पूरा किया और फिर कमिंस की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा। हालांकि 12वें ओवर में स्टार्क (2-45) ने शतक से आठ रनों के फासले पर खड़े रोहित को यॉर्कर पर बोल्ड कर उनकी विस्फोटक पारी का अंत किया (3-127)। इसी गेंदबाज ने सूर्या को भी लौटाया।

सूर्या, शिवम व पंड्या ने भी दिखाए तेज हाथ

लेकिन शिवम दुबे (28 रन, 22 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व हार्दिक पंड्या (नाबाद 27 रन, 17 गेंद, दो छक्के, एक चौका) के बीच पांचवें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी आ गई। चार रनों के निजी स्कोर पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए पंड्या ने स्टोइनिस पर लगातार दो छक्के मारे, लेकिन दुबे ने बाउंड्री पर वार्नर को कैच थमा दिया। वहीं रवींद्र जडेजा (नाबाद नौ रन, पांच गेंद, एक छक्का) ने अंतिम ओवर में कमिंस पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। पिछले मैच में नाबाद 50 रन बनाने वाले पंड्या लगातार दूसरी बार नाबाद लौटे।

ट्रेविस हेड व मिचेल मार्श के बीच 81 रनों की साझेदारी

कठिन लक्ष्य के समक्ष ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर में झटका लगा, जब अर्शदीप ने डेविड वॉर्नर (6) को सू्र्या से कैच करा दिया। हालांकि उसके बाद ट्रेविस हेड व कप्तान मिचेल मार्श (37 रन, 28 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ने 48 गेंदों पर तेज 81 रनों की साझेादारी से कंगारुओं को रफ्तार पकड़ा दी।

लेकिन कुलदीप यादव (2-24) ने मार्श को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी और फिर रफ्तार पकड़ते ग्लेन मैक्सवेल (20 रन, 12 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को मायूस किया (3-128)। यही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी अचानक हत्थे से उखड़ गई। उधर बुमराह ने 17वें ओवर में 150 के स्कोर पर हेड की पराक्रमी पारी का अंत करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की बची-खुची उम्मीदें भी खत्म कर दीं।

आज का मैच (भारतीय समयानुसार) : अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश (ग्रुप एक – किंग्सटाउन, सुबह छह बजे)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code