मुंबई, 24 दिसम्बर। उम्मीदों के अनुरूप भारतीय महिलाओं को चौथे व अंतिम दिन रविवार को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और उन्होंने लंच के बाद 10वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र टेस्ट में आठ विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली। ऐतिहासिक इस लिहाज से कि 1977 से अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 प्रयासों में भारत की यह पहली सफलता है।
Vice-Captain Smriti Mandhana hit the winning runs as #TeamIndia register a 8⃣-wicket win over Australia in Mumbai 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/7o69J2XRwi#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/FiJorgZUMs
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1977 से अब तक 11 प्रयासों में पहली सफलता
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में पूर्वाह्न 5-233 से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई तो स्पिनरद्वय स्नेह राणा (4-63) व राजेश्वरी गायकवाड़ (2-42) ने मेहमानों को 16 ओवरों तक ही जाने दिया, जिनकी पारी 105.4 ओवरों में 261 रनों पर सीमित हो गई।
A Test match victory to remember 😃👌
Captain @ImHarmanpreet lifts the Trophy 🏆 after a fantastic win in Mumbai 👏👏#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KTMPos6mpI
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2023
भारतीयों ने 75 रनों का मामूली लक्ष्य 18.4 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहली पारी में शानदार 74 रन बनाने वालीं उप कप्तान स्मृति मंधाना ने फिर नाबाद 38 रनों (61 गेंद, छह चौके) की मैच जिताऊ पारी खेली। हालांकि शेफाली वर्मा (4) जल्द लौट गईं। लेकिन स्मृति ने ऋचा घोष (13 रन, 32 गेंद, तीन चौके) संग 51 रनों की साझेदारी की और फिर जेमिमा रॉड्रिग्स (नाबाद 12 रन,15 गेंद, दो चौके) के साथ मिलकर दल की जीत को अंतिम स्पर्श दिया।
इसके पूर्व ऑस्ट्रेलिया को पिछली शाम के ही स्कोर पर छठा झटका लगा, जब पूजा वस्त्राकर ने एश्ली गार्डनर (7) को पगबाधा कर दिया। उधर ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने दिन के 11वें ओवर की लगातार गेंदों पर एनाबेल सदरलैंड (27 रन, 102 गेंद, तीन चौके) व एलाना किंग (0) को चलता कर दिया। अंत में राजेश्वरी ने लगातार ओवरों में दो विकेट लेकर मेहमान पारी समाप्त की।
3⃣ wickets in the first innings 👌
4⃣ wickets in the second! 😎Congratulations to @SnehRana15 who is adjudged the Player of the Match in the #INDvAUS Test 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/7o69J2XRwi#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/x7PcTdIaMu
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2023
मैच में कुल सात विकेट लेने वालीं स्नेह राणा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। इसके साथ भारतीय महिलाओं ने घरेलू मैदान पर लगातार दूसरे हफ्ते इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सरीखे उच्चस्तरीय प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ पूर्ण वर्चस्व दिखाते हुए जीत हासिल की। इंग्लैंड के खिलाफ तो भारत ने रनों के लिहाज से महिला टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।