1. Home
  2. हिन्दी
  3. भारत में कोरोना संकट : संक्रमण के नए मामले 46 दिनों बाद 2.50 लाख से कम, 24 घंटे में 3.55 लाख स्वस्थ
भारत में कोरोना संकट : संक्रमण के नए मामले 46 दिनों बाद 2.50 लाख से कम, 24 घंटे में 3.55 लाख स्वस्थ

भारत में कोरोना संकट : संक्रमण के नए मामले 46 दिनों बाद 2.50 लाख से कम, 24 घंटे में 3.55 लाख स्वस्थ

0
Social Share

नई दिल्ली, 23 मई। कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप देश के अधिकतर हिस्सों में लगातार कम हो रहा है। इस क्रम में नए संक्रमितों की संख्या 46 दिनों में पहली बार ढाई लाख से नीचे गिरी जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या पिछले 15 दिनों से साढ़े तीन लाख से ऊपर बनी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को पूर्वाह्न आठ बजे उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार शनिवार को देश में संक्रमण के ढाई लाख से कम कुल 2,40,842 केस दर्ज किए गए। पिछले माह 17 अप्रैल को पहली बार नए संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के पार पहुंची थी। हालांकि दिनभर में 3,741 लोगों की मौत भी हुई जबकि 3,55,102 लोग स्वस्थ घोषित किए गए।

रिकवरी दर 88 फीसदी से ऊपर, मृत्यु दर भी और बढ़ी

मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में 2.65 करोड़ से ज्यादा कुल 2,65,30,132 संक्रमितों की पुष्टि हुई है जबकि 2.34 करोड़ से ज्यादा कुल 2,34,25,467 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने वालों की मौजूदा दर 88.30 फीसदी तक जा पहुंची है। लेकिन मृत्यु दर भी में और 0.01 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और अब तक 1.13 फीसदी की दर से तीन लाख के करीब कुल 2,99,266 लोग काल के गाल में समा चुके हैं।

दैनिक एक्टिव केस में रिकॉर्ड 1.18 लाख की गिरावट

राहत की बात यह है कि दैनिक एक्टिव केस में न सिर्फ लगातार तीसरे दिन एक लाख से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई बल्कि कुल 1,18,001 की कमी के साथ नया रिकॉर्ड भी देखने को मिला। देश में अब कुल सक्रिय मामले 28 लाख करीब 28,05,399 हैं और सक्रियता दर 11 से नीचे गिरकर 10.57 हो गई है।

देश में 19.50 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण

मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 19.50 करोड़ से ज्यादा कुल 19,50,04,184 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें शनिवार को कुल 16,04,542 लोगों को दी गई वैक्सीन की डोज भी शामिल है। उधर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार शनिवार को देशभर में 21 लाख से ज्यादा कुल 21,23,782 लोगों की कोरोना जांच की गई।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code