तमिलनाडु में हिन्दी विवाद ने फिर पकड़ा जोर, रेलवे स्टेशन के साइन बोर्ड पर पोती कालिख
चेन्नई, 1 अप्रैल। दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में हिन्दी का विरोध एक बार फिर उबाल ले रहा है। यहां लंबे समय से हिन्दी को लेकर कई बार विरोध देखा गया है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है, जब एक रेलवे स्टेशन पर साइन बोर्ड के हिन्दी हिस्से पर कालिख पोत दी गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
चेन्नई फोर्ट रेलवे स्टेशन की नाम पट्टिका के हिन्दी अक्षरों पर काला पेंट लगाया
यह मामला चेन्नई फोर्ट रेलवे स्टेशन है, जहां नेम बोर्ड पर हिन्दी अक्षरों पर काला पेंट किया गया है। बदमाशों ने अंग्रेजी और तमिल नामों को छोड़कर चेन्नई फोर्ट स्टेशन के हिन्दी अक्षरों को खराब करने के लिए काले रंग का इस्तेमाल किया। इसपर कालिख पोत दी। रेलवे सुरक्षा बल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल साइन बोर्ड को उसके मूल रूप में बहाल कर दिया गया है।
दही के पैकेट पर भी हिन्दी नाम को लेकर हो चुका है विवाद
गौरतलब है कि पिछले दिनों भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) की ओर से दही के पैकेट पर हिन्दी में दही लिखने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद यहां विवाद बढ़ गया था। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने इस फैसले का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर हिन्दी थोपने का आरोप लगाया था। वहीं स्थानीय लोगों में भी इसको लेकर काफी नाराजगी देखी गई थी। फ़िलहाल इसका असर अब रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला है। तमिलनाडु के सरकारी दुग्ध उत्पादन संघ आविन ने कहा था कि वह अपने पैकेट पर हिन्दी शब्द दही की बजाय तमिल शब्द तायिर का ही इस्तेमाल करेगा।