हिमाचल बना शत प्रतिशत टीकाकरण करने वाला पहला राज्य, केंद्रीय मंत्री ने की तारीफ
नई दिल्ली, 6 सितंबर। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का 18 वर्ष से अधिक की आयुवर्ग का शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बनना गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि है। श्री ठाकुर ने आज अपने ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कार्यकुशलता में यह प्रशंसनीय, अभिनंदनीय, अविस्मरणीय कार्य है।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हिमाचल प्रदेश की जनता की जागरूकता, गम्भीरता और निजी ज़िम्मेदारी के पूर्ण निर्वहन का परिणाम है। श्री ठाकुर ने कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने हर चुनौतियों का सामना करते हुए पूरी दृढ़ता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों और टीकाकरण लाभार्थियों से आज आभासी माध्यम से बातचीत की। हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जहां सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है यानी यहां शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है।