आईपीएल 2021 : सीएसके के हीरो ऋतुराज गायकवाड़ बोले – यह मेरी सर्वश्रेष्ठ पारियों में एक रही
दुबई, 20 सितम्बर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे हाफ के पहले मैच में रविवार की रात मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के हीरो रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में एक रही क्योंकि क्योंकि वह बहुत दबाव में थे और उन्हें देर तक विकेट पर टिककर एक बड़ी साझेदारी विकसित करनी थी।
महेंद्र धोनी की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम 24 रनों पर ही चार विकेट गंवाकर गहरे संकट में थी। लेकिन ऋतुराज की शानदार पारी (नाबाद 88 रन, 58 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) की मदद से टीम 20 ओवरों में छह विकेट पर 156 रनों तक पहुंच सकी।
जवाब में अस्वस्थ कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 136 रनों तक ही पहुंच सकी। 20 रनों की इस जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की टीम अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़ शीर्ष पर पहुंच गई है। हालांकि दोनों टीमों ने आठ मैचों में छह जीत से 12 अंक बटोरे हैं। लेकिन नेट रन रेट में चेन्नई की टीम सबसे आगे है।
आईपीएल इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ
सच पूछें तो चेन्नई से शानदार डिफेंस के बल पर मुंबई के खिलाफ अपनी पिछली हार का बदला लिया। इस टूर्नामेंट के इतिहास में यह केवल दूसरा मौका है, जब पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 रनों पर चार विकेट गंवाने वाली टीम मैच जीतने में सफल रही
Ruturaj Gaikwad wins the Man of the Match award for his brilliant knock of 88* off 58 deliveries 👏👏#VIVOIPL #CSKvMI pic.twitter.com/efs6Ybxt6L
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2021
टीम आत्मविश्वास बढ़ाती है, श्रीलंका दौरा भी मददगार रहा
आईपीएल करिअर में छठा अर्धशतक जड़ने के साथ ‘मैन ऑफ द मैच’ बने गायकवाड़ ने कहा कि उन्होंने 120 का लक्ष्य रखा, लेकिन यह 140 तक जाता दिखा और अंत में 150 के पार पहुंच गया। उन्होंने कहा, ‘चेन्नई टीम मुझे बहुत आत्मविश्वास देती है। सभी खिलाड़ी मेरा समर्थन करते हैं और इससे बहुत मदद मिलती है। साथ ही बीते श्रीलंका दौरे से भी मुझे काफी मदद मिली।’
A look at the Points Table after Match 30 of #VIVOIPL pic.twitter.com/pucUcEqqOH
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2021
मुंबई के खिलाफ सीएसके के सर्वोच्च स्कोरर बने
ऋतुराज ने इस पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी कायम किया। वह अब आईपीएल में सीएसके की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सबसे बड़ी पारी माइकल हसी ने खेली थी. हसी ने 2013 में दिल्ली में नाबाद 86 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा सुरेश रैना ने 2010 में ब्रेबोर्न स्टेडियम में 83 रन बनाए थे।