हेमंत सोरेन पहुंचे ईडी दफ्तर, 500 से अधिक जवान तैनात, आसपास निषेधाज्ञा लागू
रांची, 17 नवम्बर। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यहां ईडी ऑफिस पहुंचे हैं और उनसे पूछताछ शुरु हो गई है। सोरेन अपने छोटे भाई विधायक बसंत सोरेन के साथ ईडी कार्यालय गए, लेकिन बसंत सोरेन फिर बाहर आ गए और ईडी कार्यालय का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया गया।
झारखंड में एक हज़ार करोड़ से अधिक अवैध खनन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री श्री सोरेन से ईडी पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सोरेन ने पहला समन मिलने के बाद ईडी से 3 हफ्ते का समय मांगा था, लेकिन ईडी ने 3 हफ्ते का समय देने से इंकार कर दिया था और ईडी ने दोबारा समन जारी कर 17 नवंबर को मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया।
अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे, इस पर भाई बसंत सोरेन ने क्या कहा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनके भाई विधायक बसंत सोरेन भी ईडी कार्यालय पहुंचे है। ईडी कार्यालय के बाहर मीडियाकर्मिंयों से बात करते हुए जब उनसे पूछा गया कि झारखंड के अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगले सीएम तो हेमंत सोरेन ही होंगे।