सेहत : यूरिन में दिख रहे हैं ये बदलाव, बढ़ तो नहीं गया किडनी डिजीज का खतरा, तुरंत करवा लेनी चाहिए जांच
लखनऊ, 12 सितंबर। कम पानी पीना, ज्यादा नमक खाना, प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन करना, इस तरह के फैक्टर्स किडनी से जुड़ी बीमारियों के लिए जिम्मेदार साबित हो सकते हैं। समय पर किडनी की बीमारी के लक्षणों को नहीं पहचाना गया, तो आपकी सेहत बुरी तरह से डैमेज हो सकती है। आइए कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में जानते हैं, जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि आपकी किडनी में अंदर ही अंदर कुछ गड़बड़ हो रही है।
बार-बार पेशाब आना
अगर आपको भी बार-बार पेशाब आने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो हो सकता है कि आप किडनी डिजीज की चपेट में आ गए हों। रात के समय इस तरह का लक्षण दिखाई देने पर आपको सावधान हो जाना चाहिए। इसके अलावा पेशाब की मात्रा नॉर्मल से कम या फिर ज्यादा होना भी किडनी से जुड़ी बीमारी की संभावना को बढ़ा सकता है।
यूरिन के रंग पर गौर करें
क्या आपकी यूरिन का कलर गहरा हो गया है। अगर हां, तो हो सकता है कि आप किडनी से जुड़ी किसी बीमारी का शिकार बन गए हों। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूरिन से खून आना, इस तरह के लक्षण को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर आपकी पेशाब में झाग बन रहे हैं, तो ये लक्षण भी किडनी से जुड़ी बीमारी की तरफ इशारा कर सकता है।
दर्द और जलन की समस्या
अगर आपको यूरिन पास करते समय दर्द या फिर जलन महसूस हो रही है, तो ये लक्षण इस बात का संकेत दे रहा है कि आपकी किडनी सही तरीके से काम नहीं कर पा रही है। इस तरह के लक्षण एक साथ महसूस होने पर आपको समझ जाना चाहिए कि आपकी किडनी ब्लड को ठीक से फिल्टर नहीं कर पा रही है। ऐसे में आपको तुरंत अपना चेकअप करवा लेना चाहिए।
