मध्यक्रम बल्लेबाजी को लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ चिंतित, बोले – खिलाड़ियों की चोट से गड़बड़ा गई रणनीति
बेंगलुरु, 29 अगस्त। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ दो सितम्बर को प्रस्तावित टीम इंडिया की पहली भिड़ंत से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की चोट एवं मध्यक्रम बल्लेबाजी को लेकर चिंता जाहिर की है।
चौथे व पांचवें क्रम की बल्लेबाजी पर अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं
उल्लेखनीय है कि बुधवार के शुरू हो रहे एशिया कप और अक्टूबर में भारतीय धरती पर प्रस्तावित एक दिनी विश्व कप से पहले लगातार इस बात की चर्चा हो रही है कि टीम इंडिया का मध्यक्रम कमजोर है। शुरुआती नंबर तीन पोजीशन पर कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का खेलना तो तय है, लेकिन नंबर चार और पांच का जिम्मा कौन उठाएगा, इसकी कोई स्पष्टता अब तक नहीं है।
https://t.co/0tLILKFYct pic.twitter.com/PgtiA51m0u
— BCCI (@BCCI) August 29, 2023
राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को इस चिंता पर खुल कर बात की। उन्होंने कहा कि विश्व कप के लिए चौथे और पांचवें नंबर के बल्लेबाज 18 महीने पहले ही तय कर लिए गए थे, लेकिन तीन प्रमुख बल्लेबाजों के चोटिल होने से रणनीति गड़बड़ा गई। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम प्रबंधन को हाल के मैचों में मध्यक्रम में अन्य खिलाड़ियों को आजमाना पड़ा और ये केवल प्रयोग नहीं थे।
💬 💬 "It's been a really fruitful 4-5 days at the camp."#TeamIndia Head Coach Rahul Dravid sums up how the team is preparing ahead of the #AsiaCup2023. pic.twitter.com/Wc6ptcnco5
— BCCI (@BCCI) August 29, 2023
द्रविड़ ने एशिया कप के लिए टीम की रवानगी से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘चौथे और पांचवें नंबर के बल्लेबाजों को लेकर काफी चर्चा चल रही है और ऐसा लग रहा है जैसे कि हमारे पास इसको लेकर स्पष्टता नहीं है कि इन नंबरों पर कौन बल्लेबाजी करेगा। मैं आपको 18-19 महीने पहले बता सकता था कि इन दो स्थानों पर कौन से तीन खिलाड़ी बल्लेबाजी करेंगे।’
श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत की चोट से समीकरण गड़बड़ाया
उन्होंने कहा, ‘श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किन्हीं दो खिलाड़ियों को इन नंबरों पर बल्लेबाजी के लिए उतरना था और इसमें किसी तरह का संदेह नहीं था। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि ये तीनों खिलाड़ी दो महीने के अंदर चोटिल हो गए। हमने इन दो स्थानों के लिए जिन तीन खिलाड़ियों के नाम तय किये थे, वे सभी गंभीर रूप से चोटिल हो गए और उन्हें आपरेशन करवाना पड़ा।’
‘हम प्रयोग के लिए प्रयोग नहीं कर रहे, इसके कुछ ठोस कारण हैं‘
द्रविड़ ने आगे कहा, ‘आपको परिस्थितियों के अनुसार चलना पड़ता है और इन स्थानों पर अन्य खिलाड़ियों को आजमाकर देखना पड़ता है कि कौन इन पर फिट बैठ सकता है । विश्व कप नजदीक है और अगर वे फिट नहीं होते हैं तो ऐसी किसी परिस्थिति के लिए हमने अन्य खिलाड़ियों को आजमाया। यह शब्द (प्रयोग) बिना सोचे समझे इधर-उधर उछाला जा रहा है। हम प्रयोग के लिए प्रयोग नहीं कर रहे हैं, इसके कुछ ठोस कारण हैं।’
एशिया कप के पहले दो मैचों से बाहर रहेंगे केएल राहुल
गौरतलब है कि पंत पिछले साल दिसम्बर में कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे जबकि अय्यर और राहुल क्रमश: पीठ और जांघ की चोट के कारण मार्च और मई में बाहर हो गए थे। इन दोनों को अब एशिया कप के लिए टीम में चुना गया है हालांकि राहुल इस टूर्नामेंट के पहले दो मैचों से बाहर रहेंगे।
उपमहाद्वीप की टीमों को अब घरेलू परिस्थितियों का बहुत कम लाभ मिलता है
द्रविड़ ने इसके साथ ही कहा कि उपमहाद्वीप की टीमों को अब घरेलू परिस्थितियों का बहुत कम लाभ मिलता है क्योंकि आईपीएल में खेलने के कारण विदेशी खिलाड़ी इनसे अच्छी तरह से वाकिफ हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘उपमहाद्वीप में घरेलू परिस्थितियों का लाभ पिछले 10-12 वर्षों से बहुत कम मिल रहा है। विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल जैसे टूर्नामेंटों के कारण यहां खेलने का काफी मौका मिल रहा है जिससे वे परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हो जाते हैं।’