1. Home
  2. हिन्दी
  3. हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

0
Social Share

नई दिल्ली, 17 मई। हरियाणा पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में राज्य की एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ज्योति को पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी से मुलाकात के मामले में शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि ज्योति नाम की आरोपित को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है। यूट्यूबर पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धाराएं 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनकी लिखित स्वीकारोक्ति ली गई है और मामला हिसार की इकोनॉमिक ऑफेंसेज विंग को सौंपा गया है।

बीते दिनों हो चुकी हैं कुछ और गिरफ्तारियां

पुलिस के अनुसार एक दिन पहले ही 25 वर्षीया एक स्नातकोत्तर छात्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से कथित तौर पर संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं कैथल जिले के गुहला इलाके के आरोपित देवेंद्र सिंह को रविवार को सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें अपलोड करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया गया। कुछ दिन पहले 24 वर्षीय युवक नोमान इलाही को पाकिस्तान में कुछ लोगों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में पानीपत जिले से गिरफ्तार किया गया था।

पाक उच्चायोग में तैनात कर्मचारी ने ज्योति को PIOs से मिलवाया

प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश ने ज्योति मल्होत्रा को डिनर पर बुलाया था। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई और यूट्यूबर ने उसके साथ एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। बाद में दानिश और उसके साथी अली एहसान ने ज्योति को पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (PIOs) से मिलवाया। ज्योति ने ‘जट्ट रंधावा’ नाम से सेव किए गए एक PIO शाकिर उर्फ राणा शाहबाज़ से ह्वाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड एप्स पर बातचीत की।

बताया जा रहा है कि एहसान उर रहीम उर्फ दानिश भारत में रहते हुए हिन्दुस्तान के खिलाफ साजिश रच रहा था। सुरक्षात्मक एजेंसियां इस मुलाकात को गंभीर मानते हुए जांच में जुट गई हैं। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस को अब पांच दिन का समय मिला है ताकि वो ज्योति मल्होत्रा से इस मुलाकात और बातचीत की गहराई से पूछताछ कर सके।

यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर

ज्योति का यूट्यूब चैनल ‘Travel with Jo’ है, जिस पर उनके करीब 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं। वहीं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट ‘travelwithjo1’ पर भी 1.32 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

इंडोनेशिया, चीन व पाकिस्तान सहित कई विदेशी दौरे किए

ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट्स से पता चलता है कि उन्होंने भारत समेत कई विदेशी जगहों का दौरा किया, जिनमें इंडोनेशिया और चीन शामिल हैं. लेकिन एजेंसियों की नजर उनकी पाकिस्तान यात्रा पर टिकी है, जिसके वीडियो उन्होंने दो महीने पहले पोस्ट किए थे।

पाकिस्तान के अनारकली बाजार के वीडियो बनाए

इन वीडियोज में ज्योति को अटारी-वाघा बॉर्डर पार करते हुए, लाहौर के अनारकली बाजार में घूमते हुए, बस यात्रा करते हुए और पाकिस्तान के सबसे बड़े हिंदू मंदिर ‘कटासराज मंदिर’ का दौरा करते हुए देखा जा सकता है।

ज्योति के साथ 6 अन्य लोग गिरफ्तार

जांच एजेंसियों का मानना है कि ज्योति मल्होत्रा को विदेशी एजेंटों ने अपने प्रभावशाली सोशल मीडिया प्रोफाइल के कारण चुना और उनसे पाकिस्तान की छवि को सकारात्मक दिखाने वाले वीडियो बनवाए गए। ज्योति मल्होत्रा के साथ छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी एजेंटों से साझा करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code