हरियाणा: अमित शाह और मोहन यादव को मिली विधायक दल का नेता चुनने की जिम्मेदारी, अटकलें तेज
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय बोर्ड ने रविवार को अमित शाह और एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव को हरियाणा में विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तीसरी बार जीत हासिल की है। चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित किए गए थे। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 48 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस ने 37 सीटें जीतीं।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान में कहा कि संसदीय बोर्ड ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ को जम्मू-कश्मीर में विधायक दल का नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस 42 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और 95 सदस्यीय सदन में उसे आसान बहुमत हासिल है, क्योंकि उसके गठबंधन सहयोगियों कांग्रेस और माकपा ने क्रमशः 6 और 1 सीट जीती है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अब तक की सबसे अधिक 29 सीटें हासिल की हैं।
- कुछ अप्रत्याशित चेहरों को सरकार में जगह मिलने की संभावना
सियासी गलियारों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने को आश्चर्य से देखा जा रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि अमित शाह को किसी राज्य में विधायक दल के नेता के चुनाव की जिम्मेदारी दी गई हो, इससे ये संकेत मिलता दिख रहा है कि हरियाणा की नई सरकार में कुछ नए और अप्रत्याशित चेहरों को जगह मिल सकती है।