1. Home
  2. कारोबार
  3. हर्ष गोयनका ने अदाणी ग्रुप की आर्थिक ताकत की तुलना पाक से की, बोले – ‘एक कम्पनी की ताकत, पूरे देश पर भारी, और वे हमसे लड़ने की हिम्मत रखते हैं!’
हर्ष गोयनका ने अदाणी ग्रुप की आर्थिक ताकत की तुलना पाक से की, बोले – ‘एक कम्पनी की ताकत, पूरे देश पर भारी, और वे हमसे लड़ने की हिम्मत रखते हैं!’

हर्ष गोयनका ने अदाणी ग्रुप की आर्थिक ताकत की तुलना पाक से की, बोले – ‘एक कम्पनी की ताकत, पूरे देश पर भारी, और वे हमसे लड़ने की हिम्मत रखते हैं!’

0
Social Share

नई दिल्ली, 22 मई। जाने-माने उद्योगपति व आरपीजी एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष हर्ष गोयनका ने भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ ऐसे आंकड़े पेश कर दिए हैं, जो चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, हर्ष गोयनका ने X पर एक पोस्ट में कुछ आंकड़ों के साथ अदाणी समूह की आर्थिक ताकत की तुलना पाकिस्तान की पूरी अर्थव्यवस्था से कर दी है।

अरबपति कारोबारी गोयनका ने लिखा – ‘सिर्फ एक भारतीय कम्पनी। एक पूरे देश से बड़ी। और वे हमसे लड़ने की हिम्मत रखते हैं!’ इतना ही नहीं, गोयनका ने इस अंतर को समझाने के लिए कुछ मजेदार तुलना भी की : कोहली VS गली का क्रिकेटर, शाहरुख खान VS यूट्यूब एक्टर और इसरो VS एक पतंग।

हर्ष गोयनका का यह अंदाज और तुलना अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनकी शेयर की गई एक फोटो में बताया गया कि अदाणी ग्रुप अकेले पाकिस्तान से कितना आगे है।

कम्पनी की वैल्यू (Market Capitalization) :  अदाणी समूह की कुल वैल्यू करीब 161 बिलियन डॉलर है जबकि पाकिस्तान की पूरी अर्थव्यवस्था लगभग 50 बिलियन डॉलर की मानी जाती है। यानी अकेला अदाणी ग्रुप, पाकिस्तान से तीन गुना ज्यादा बड़ा है।

बिजली बनाने की क्षमता (Renewable Energy) : अदाणी ग्रुप के पास 10.9 गीगावाट की बिजली बनाने की क्षमता है, जो सोलर, विंड और हाइब्रिड (दोनों का मिश्रण) से आती है। वहीं, पाकिस्तान के पास कुल 9 से 10 गीगावाट की क्षमता है और उसका हाइब्रिड सिस्टम भी ज्यादा डेवलप नहीं है।

भविष्य की तैयारी – ग्रीन हाइड्रोजन : अदाणी समूह ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में दुनिया में लीडर बनने की तैयारी कर रहा है जबकि पाकिस्तान के पास इस दिशा में अब तक कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है।

बंदरगाह (Port Operations) : अदाणी ग्रुप भारत में 15 बड़े पोर्ट (बंदरगाह) चलाता है, जिनसे 627 मिलियन मीट्रिक टन सामान आता-जाता है। उधर पाकिस्तान के पास सिर्फ तीन पोर्ट हैं, जिनकी क्षमता सिर्फ 185 मिलियन मीट्रिक टन है।

X पोस्ट पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

हर्ष गोयनका का यह X पोस्ट भारत की बढ़ती औद्योगिक ताकत को दिखाता है। हालांकि इस पोस्ट पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इसे भारत की आर्थिक तरक्की की पहचान मानते हैं। लेकिन कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि किसी कम्पनी की तुलना किसी देश से करना ठीक नहीं है क्योंकि देश की ताकत सिर्फ पैसों से नहीं तय होती – इसमें राजनीति, समाज, सुरक्षा और रिश्तों जैसे कई पहलू भी शामिल होते हैं। हालांकि, भारत इन सब पहलुओं में पाकिस्तान से बहुत आगे है।

गोयनका पहले भी पाकिस्तान को लेकर कर चुके हैं मजाक

हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब हर्ष गोयनका ने पाकिस्तान को लेकर ऐसा मजाक किया है। इससे पहले एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि यदि कभी भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई हो और पाकिस्तान हार जाए, तो उसे भारत के फूड, रोजगार और मनोरंजन उद्योगों तक पहुंच प्राप्त करके लाभ होगा। उन्होंने यह बात मजाक के तौर पर कही थी, लेकिन इस पर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी।

तुर्की और अजरबैजान के बहिष्कार की अपील कर चुके हैं

हर्ष गोयनका भारतीय नागरिकों से तुर्की और अजरबैजान की यात्रा का बहिष्कार करने की भी अपील कर चुके हैं क्योंकि दोनों देशों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया था। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारतीय पर्यटकों ने 2024 में इन देशों की अर्थव्यवस्थाओं में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code