हांगझू, 21 सितम्बर। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने को कहा कि शनिवार से शुरू हो रहे 19वें एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का ध्वजवाहक होना गर्व की बात है।
हरमनप्रीत संग लवलीना 655 भारतीय सदस्यीय दल की अगुआई करेंगी
गौरतलब है कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बुधवार को हरमनप्रीत और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को उद्घाटन समारोह के लिए 655 सदस्यीय भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया। अतीत के एशियाई खेलों में धनराज पिल्लै (1998 और 2002), ज्योति सुनीता कुल्लू (2006), गगन नारंग (2010), सरदार सिंह (2014) और नीरज चोपड़ा (2018) भारतीय दल के ध्वजवाहक रह चुके हैं।
Indian Men's Hockey Team Captain Harmanpreet Singh and World Boxing Champion Lovlina Borgohain will represent the Indian contingent by being the flag bearers at the opening ceremony of the 19th Asian Games Hangzhou, 2022.
Hockey India Congratulates both Harmanpreet and Lovlina… pic.twitter.com/L6bwV02n4K
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 21, 2023
हरमनप्रीत ने कहा, ‘लवलीना बोरगोहेन के साथ संयुक्त रूप से भारत का ध्वजवाहक होना मेरे लिए फख्र की बात है। यह बड़े स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी है। मैं भावविभोर हूं। मैं लवलीना को भी इस मौके के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं जिस जुनून और प्रतिबद्धता के साथ खेलता आया हूं, उसी के साथ टीम की अगुआई करूंगा। इन खेलों में हमारे देश की एकता और विविधता की भी बानगी मिलेगी और मैं पूरे गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज थामूंगा।’
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ने भारत के लिए सर्वाधिक छह गोल दागे थे। हाल ही में उनकी कप्तानी में भारत ने चेन्नई में रिकॉर्ड चौथी बार एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है।
‘एशियाड स्वर्ण के साथ ओलम्पिक की सीधी अर्हता ही लक्ष्य‘
एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम की तैयारी के बारे में हरमनप्रीत ने कहा, ‘हमारी पूरी टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। हमारा पहला फोकस ग्रुप चरण से आगे जाना है। हम किसी प्रतिद्वंद्वी को हल्के में नहीं लेंगे। हर टीम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाती है। हमारा लक्ष्य एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करना है।’
India has reached Hangzhou 🇨🇳#TeamIndia 🇮🇳 have checked in at the Hangzhou Games Village and are primed and ready for the upcoming games.
📅 24th Sept – 8th Oct 2023.
📍Hangzhou, China.
📺 Live stream on Sony LIV app and Watch Live on Sony Ten Sports Network.#HockeyIndia… pic.twitter.com/K1HLrSBLgb— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 20, 2023
भारत का पहला मैच उज्बेकिस्तान से रविवार को होगा
एशियाई खेलों के लिए बुधवार की रात हांगझू खेल गांव पहुंच चुकी भारतीय टीम को पुरुषों के पूल ए में पाकिस्तान, जापान, बांग्लादेश, सिंगापुर और उज्बेकिस्तान के साथ रखा गया है। पूल बी में कोरिया, मलेशिया, चीन, ओमान, थाईलैंड और इंडोनेशिया है। भारतीय टीम रविवार को उज्बेकिस्तान से पहला मैच खेलेगी।