Site icon Revoi.in

हार्दिक पटेल का दावा – गुजरात में कांग्रेस जीत रही, इसलिए भाजपा ने सीएम रूपाणी से लिया इस्तीफा

Social Share

अहमदाबाद, 12 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृहराज्य गुजरात में अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से लगभग 15 माह पहले ही नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं हैं। फिलहाल गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने दावा किया है कि कांग्रेस का जनाधार बढ़ रहा है और अगले चुनाव में वह जीतने की स्थिति में है, इसी कारण भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से इस्तीफा ले लिया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को अपराह्न नाटकीय घटनाक्रम के तहत अचानक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था। हालांकि न तो भाजपा संगठन और न ही रूपाणी ने इस्तीफे की कोई ठोस कारण बताई।

लेकिन पांच वर्षों तक गुजरात की कुर्सी पर बैठने वाले रूपाणी ने इतना अवश्य कहा था कि भाजपा में समय के साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व बदलते रहते हैं। रूपाणी को आनंदीबेन पटेल की जगह सात अगस्‍त, 2016 को गुजरात का सीएम बनाया गया था और बीते माह उनके कार्यकाल के पांच वर्ष पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था।

आरएसएस और भाजपा के सर्वे में कांग्रेस जीत रही : हार्दिक

फिलहाल कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि आरएसएस और भाजपा के सर्वे में कांग्रेस जीत रही, इसलिए विजय रूपाणी का इस्तीफा लिया गया। हार्दिक ने एक ट्वीट में कहा, ‘मुख्यमंत्री रूपाणी को बदलने का प्रमुख कारण!! अगस्त में आरएसएस और भाजपा का गुप्त सर्वे चौंकाने वाला था। कांग्रेस को 43% वोट और 96-100 सीट, भाजपा को 38% वोट और 80-84 सीट, आप को 3% वोट और 0 सीट, मीम को 1% वोट और 0 सीट और सभी निर्दलीय को 15% वोट और 4 सीट मिल रही थी।’

अगले चुनावों में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी जनता

हार्दिक पटेल ने एक अन्य ट्वीट में कहा – ‘मुख्यमंत्री का इस्तीफा गुजरात की जनता को गुमराह करने के लिए लिया गया फैसला है, लेकिन असली परिवर्तन अगले वर्ष चुनावों के बाद आएगा, जब जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेकेंगी।’

गृह मंत्री अमित शाह भी शुक्रवार की रात गुजरात पहुंचे थे

वैसे चर्चाएं यह भी हैं कि प्रदेश भाजपा संगठन और सीएम रूपाणी के बीच तालमेल नहीं था। संगठन ने इसे लेकर नाखुशी भी जताई थी। चौंकाने वाला तथ्य यह भी सामने आया है कि गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार की रात अचानक दिल्ली से गुजरात पहुंचे थे और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक के उपरांत शनिवार की सुबह ही वह राष्ट्रीय राजधानी लौट गए थे। समझा जाता है कि शाह की बैठक में ही रूपाणी के इस्तीफे की बात तय हो गई थी।