हार्दिक पंड्या ने विश्व कप फाइनल से पहले टीम इंडिया को दिया खास संदेश, देखें वीडियो…
अहमदाबाद, 18 नवम्बर। टीम इंडिया के दिग्गज हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले एक वीडियो संदेश के माध्यम से भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं। चोट के चलते शुरुआती चार मैचों के बाद विश्व कप का सफर बीच में ही छोड़ने पर बाध्य हुए पंड्या ने एक खास संदेश में कहा, ‘हम उस क्षण से सिर्फ एक कदम दूर हैं, जिसका सपना हमने बचपन से देखा है।’
‘हम उस क्षण से सिर्फ एक कदम दूर हैं, जिसका सपना हमने बचपन से देखा है‘
हार्दिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘मैं इस टीम पर इससे ज्यादा गर्व नहीं महसूस कर सकता। अभी तक हमने जो किया है, वो पिछले कुछ वर्षों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। हम उस क्षण से सिर्फ एक कदम दूर हैं, जिसका सपना हमने बचपन से देखा है। सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि करोड़ों लोगों के लिए कप उठाना है। पूरे दिल से हमेशा तुम लोगो के साथ हूं। अब ट्रॉफी को घर ले आओ। जय हिंद।’
🇮🇳❤️ pic.twitter.com/wvo9c5MUpn
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 18, 2023
पंड्या को चोट के चलते विश्व कप के बीच में बाहर होना पड़ा था
गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या चोट के चलते पहले विश्व कप से ही बाहर हुए थे, लेकिन अब आशंका है कि वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। विश्व कप के तुरंत बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। पहले माना जा रहा था कि हार्दिक इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे, लेकिन अब उनके इस सीरीज में खेलने के संभावना बेहद कम है। हार्दिक की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभाल सकते हैं। बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकता है।
इधर वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जबर्दस्त तैयारियां चल रही हैं। पांच अक्टूबर को शुरू हुए क्रिकेटीय महाकुंभ कहे जाने वाले वनडे विश्व कप का सफर 19 नवम्बर को थम जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस महामुकाबले से तय होगा कि अगले चार वर्षों तक दुनिया किसे चैम्पियन के रूप में याद रखेगी।
ऑस्ट्रेलियाई डिप्टी पीएम के साथ स्टेडियम में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व कप क्रिकेट फाइनल मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे, इसलिए सुरक्षा के खास प्रबंध भी किए गए हैं। इस महामुकाबले के लिए स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुटा है। सुरक्षा से लेकर आवागमन तक हर पहलू पर खास ध्यान दिया जा रहा है। भारतीय वायु सेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम रविवार को मैच से पहले एक एयर शो आयोजित करने वाली है। फाइनल की ही वजह से अहमादाबाद मेट्रो रविवार को मध्यरात्रि बाद एक बजे तक चालू रहेगी।