सिनवार की मौत से बौखलाया हमास, बोला – गाजा से निकले इजराइल, तभी बंधकों को करेंगे रिहा
दोहा, 18 अक्टूबर। इजराइली एयरस्ट्राइक में हमास के चीफ याह्या सिनवार की मौत से फलस्तीनी आतंकवादी समूह बौखला गया है और उसने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा है कि पूर्ण युद्ध विराम होने तक वह इजराइली बंधकों को रिहा नहीं करेगा।
हमास के एक शीर्ष राजनीतिक नेता खलील अल-हय्या ने शुक्रवार को समूह के नेता याह्या सिनवार की मृत्यु की पुष्टि की। अल-हय्या ने एक टेलीविजन बयान में हमास के इस रुख को दोहराया कि वह सात अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर समूह के हमले में पकड़े गए इजराइली बंधकों को तब तक रिहा नहीं करेगा, जब तक कि गाजा में एक साल से चल रहे युद्ध में संघर्ष विराम नहीं हो जाता। अल-हय्या ने कहा, ‘गाजा पर आक्रमण समाप्त होने और गाजा से वापसी होने से पहले वे कैदी आपके पास वापस नहीं आएंगे।’
उल्लेखनीय है कि इजराइली रक्षा बल (IDF) ने गुरुवार (17 अक्टूबर) की शाम को एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन में हमास प्रमुख सिनवार को मार गिराया। यह ऑपरेशन दक्षिणी गाजा के रफाह क्षेत्र में किया गया था। इस ऑपरेशन में याह्या सिनवार समेत तीन हमास आतंकवादियों को निशाना बनाया गया था। सिनवार की पहचान उस DNA के जरिए की गई थी, जो इजराइली जेल में कैद रहने के दौरान लिया गया था।
हमास के गाजा प्रमुख खलील अल-हया ने भी पुष्टि की है कि याह्या सिनवार को इजरायली बलों ने मार दिया है। कतर स्थित खलील अल-हया ने एक वीडियो बयान में कहा, ‘बंधक तब तक वापस नहीं आएंगे, जब तक हमारे लोगों पर गाजा में हमले नहीं रुकते, क्षेत्र से पूरी तरह से इजराइली सेना की वापसी नहीं होती, और हमारे वीर कैदियों को कब्जे की जेलों से रिहा नहीं किया जाता।’
इजराइल के साथ हमारा युद्ध ‘नए चरण में प्रवेश कर रहा – हिजबुल्ला
इस बीच सिनवार की मौत के बाद लेबनान के उग्रवादी समूह हिजबुल्लाह ने शुक्रवार को कहा कि आक्रमणकारी इजराइली सैनिकों के खिलाफ उसकी लड़ाई नए चरण में प्रवेश कर गई है। वहीं हमास के सहयोगी ईरान ने संयुक्त राष्ट्र में अपने अभियान के माध्यम से फलस्तीनी उग्रवादी नेता की स्मृति में एक बयान जारी किया है।
इजराइल के सहयोगी देशों की सरकारों को युद्ध समाप्त होने की उम्मीद
हालांकि इजराइल के सहयोगी देशों की सरकारों से लेकर गाजा के लोगों को सिनवार की मौत से उम्मीद है कि यह युद्ध की समाप्ति का मार्ग प्रशस्त कराएगी। लेकिन इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सिनवार के मारे जाने का एलान करते हुए अपने भाषण में कहा, ‘हमारा युद्ध अभी समाप्त नहीं हुआ है।’
उल्लेखनीय है कि हमास के उग्रवादियों ने पिछले वर्ष सात अक्टूबर को सुरक्षा बाड़ को ध्वस्त कर इजराइल में घुसकर हमला किया था। इस हमले में कम से कम 1200 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर आम नागरिक थे। हमले के दौरान कम से कम 250 अन्य को अगवा कर लिया गया था। सिनवार दक्षिणी इजराइल पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता था।