मोहाली, 21 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में रविवार के डबल हेडर में दो भिन्न मिजाज वाले मुकाबले दिखे। उधर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रनों की बौछार के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर अपने घर में भी श्रेष्ठता कायम रखी और अंतिम गेंद पर एक रन की रोमांचक जीत हासिल की तो यहां मुल्लांपुर दाखा में गेंदबाजों के वर्चस्व वाली लड़ंत में गुजरात टाइटंस को कम स्कोर के बावजूद जूझना पड़ा और उसने पंजाब किंग्स के हाथों घर में मिली पराजय का हिसाब चुकता करते हुए पांच गेंदों के रहते तीन विकेट से जीत हासिल कर ली।
Rahul Tewatia the man again who is at the finishing line guiding them home 😎
Gujarat Titans have come up on 🔝 in Mullanpur with a clinical performance and have settled their scores with #PBKS 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/avVO2pCwJO#TATAIPL | #PBKSvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/h8BiuB7UVT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2024
तेवतिया व शुभमन के प्रयासों से गुजरात टाइटंस ने राहत की सांस ली
महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स वामहस्त स्पिनर साई किशोर (4-23) सहित अन्य गेंदबाजों का खुलकर सामना नहीं कर सकी और 20 ओवरों में 142 रनों पर ही सीमित हो गई। जवाब में गुजरात टाइटंस ने राहुल तेवतिया (नाबाद 36 रन, 18 गेंद, सात चौके) व कप्तान शुभमन गिल (35 रन, 29 गेंद, पांच चौके) के प्रयासों से 19.1 ओवरों मे सात विकेट पर 146 रन बनाकर राहत की सांस ली।
A fantastic 4-wicket haul by Sai Kishore & he wins the Player of the Match Award in Match 3️⃣7️⃣ of today's Super Sunday double-header 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/avVO2pCwJO#TATAIPL | #PBKSvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/aaNNIybPsH
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2024
चौथी जीत से छठे स्थान पर उछला GT, पंजाब किंग्स की छठी हार
गत चार अप्रैल को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों की मुलाकात में तीन विकेट की ही पराजय झेलनी वाली शुभमन की टीम ने आठ मैचों में चौथी जीत से आठ अंक बटोर लिए हैं और अंक तालिका में स्वयं को आठवें से छठे स्थान पर ला खड़ा किया है। वहीं पंजाब किंग्स की आठ मैचों में यह लगातार चौथी व कुल छठी पराजय थी और वह चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर पिछड़ा हुआ है।
कमजोर लक्ष्य के बावजूद गुजरात टाइटंस को जूझना पड़ा
देखा जाए तो कमजोर लक्ष्य के बावजूद गुजरात टाइटंस की ओर से एक भी बड़ी पारी नहीं देखने को मिली। ऋद्धिमान साहा (13 रन, एक चौका) चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह के शिकार बने तो शुभमन और साई सुदर्शन (31 रन, 34 गेंद, तीन चौके) के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई। लिएम लिविंगस्टोन (2-19) ने गिल के अलावा डेविड मिलर (4) को सस्ते में निबटाया तो साई सुदर्शन व अजमतुल्ला ओमरजई (13 रन, 10 गेंद, एक छक्के) छह रनों के अंतराल पर लौट गए (5-103)।
Captain departs & Punjab Kings have their second🙌
Liam Livingstone gets the set Shubman Gill for 35(29) at the halfway point!
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #PBKSvGT pic.twitter.com/OebAjeTRZP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2024
राहुल तेवतिया ने एक बार फिर संकटमोचक की भूमिका निभाई
हालांकि ओमरजई को हर्षल पटेल (3-15) ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट के पीछे कैच कराया तो उस समय गुजरात को 28 गेंदों पर 40 रनों की दरकार थी। यहां राहुल तेवतिया ने एक बार फिर संकटमोचक की भूमिका निभाई। उन्होंने शाहरुख खान (आठ रन, चार गेंद, एक छक्का) संग मिलकर 18वें ओवर में कगिसो रबाडा के खिलाफ एक छक्का व तीन चौकों सहित 20 रन ले लिए।
यानी गुजरात को अब 12 गेंदों सिर्फ पांच रनों की दरकार थी। लेकिन 19वें ओवर में फिर नाटक देखने को मिला, जब हर्षल ने चार रन देकर शाहरुख व राशिद खान (तीन रन) के रूप में दो विकेट निकाल दिए। गनीमत रही कि 20वें ओवर में अर्शदीप की पहली ही गेंद पर तेवतिया ने विजयी चौका जड़ दिया।
अच्छी शुरुआत के बाद पंजाब किंग्स को विपक्षी स्पिनर्स ने दबोचा
इसके पूर्व पंजाब किंग्स की पारी में अच्छी शुरुआत के बाद उसके बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों – साई किशोर, नूर अहमद (2-20) व मोहित शर्मा (2-32) सहित अन्य के सामने बिखर गए। सर्वोच्च स्कोरर प्रभसिमरन सिंह (35 रन, 21 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) व कप्तान सैम करेन (20 रन,19 गेंद, दो चौके) ने पहले विकेट के लिए 34 गेंदों पर 52 रनों की साझेदारी की, जो अंत में सबसे बड़ी भागीदारी साबित हुई।
गेंदबाजों की कसावट का यह आलम था कि 16वें ओवर में 99 पर सात बल्लेबाज लौट चुके थे। गनीमत रही हरप्रीत ब्रार (29 रन, 12 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व हरप्रीत सिंह (14 रन) ने टीम को 140 के पार पहुंचाया।
आज का मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस (जयपुर, शाम 7.30 बजे)।