1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. टाटा आईपीएल : गुजरात टाइटंस का एसआरएच पर जबर्दस्त पलटवार, राहुल तेवतिया और राशिद खान बने जीत के हीरो
टाटा आईपीएल : गुजरात टाइटंस का एसआरएच पर जबर्दस्त पलटवार, राहुल तेवतिया और राशिद खान बने जीत के हीरो

टाटा आईपीएल : गुजरात टाइटंस का एसआरएच पर जबर्दस्त पलटवार, राहुल तेवतिया और राशिद खान बने जीत के हीरो

0
Social Share

मुंबई, 27 अप्रैल। राहुल तेवतिया (नाबाद 40 रन, 21 गेंद, दो छक्के, चार चौके) और राशिद खान (नाबाद 31 रन, 11 गेंद, चार चौके) ने जरूरत के वक्त छक्कों की बारिश कर दी। इसका नतीजा यह हुआ कि नवप्रवेशी गुजरात टाइटंस ने बुधवार की रात यहां वानखेड़े स्टेडियम में अंतिम गेंद तक खिंचे टाटा आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ जबर्दस्त पलटवार किया और पिछली पराजय का हिसाब चुकता करते हुए पांच विकेट की जीत से अंक तालिका में एक बार फिर सर्वोच्च स्थान हासिल कर लिया।

सिक्के की उछाल गंवाने वाले एसआरएच ने ओपनर अभिषेक शर्मा (65 रन, 42 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) व एडेन मार्करम (56 रन, 40 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) की मदद से छह विकेट पर 195 रन बनाए थे। जवाबी काररवाई में ओपनर ऋद्धिमान साहा की तूफानी पारी (68 रन, 38 गेंद, एक छक्का, 11 चौके) के बाद तेवतिया व राशिद के करिश्माई प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने पांच विकेट पर 199 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली।

एसआरएच का लगातार 5 मैचों में जीत का सिलसिला टूटा

मुकाबले का दिलचस्प पहलू यह रहा कि गुजरात टाइटंस ने पूरी दमदारी के साथ एसआरएच से हिसाब चुकता किया। इन दोनों की पहली मुलाकात 11 अप्रैल को डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुई थी, जहां एसआरएच ने आठ विकेट की जीत से गुजरात टाइटंस की शुरुआती लगातार तीन जीत का सिलसिला तोड़ा था। अब गुजरात ने एसआरएच का लगातार पांच मैचों में जीत का अभियान खत्म किया। इस हार के पहले मौजूदा सत्र में केन विलियम्स की अगुआई वाला एसआरएच इकलौता दल था, जिसने शुरुआती दो मैचों में पराजय के बाद लगातार पांच मैचों में जीत हासिल की थी।

लगातार चौथी जीत से गुजरात टाइटंस के खाते में 14 अंक

देखा जाय तो लगातार चौथी और कुल सातवीं जीत हासिल करने वाले गुजरात टाइटंस के खाते में अब आठ मैचों से 14 अंक हो गए हैं और नंबर एक की लड़ाई में उसने एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स (12 अंक) को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है। उसे अब तक एकमात्र पराजय एसआरएच के हाथों झेलनी पड़ी है। वहीं एसआरएच आठ मैचों में तीसरी हार के बाद 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

उमरान मलिक ने गुजरात टाइटंस के सभी पांच विकेट निकाले

आज के मुकाबले का जहां तक सवाल है तो दुरुह लक्ष्य के सामने साहा और शुभमन गिल (22 रन, 24 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने गुजरात टाइटंस को तेज शुरुआत देते हुए 46 गेंदों पर 69 रनों की भागीदारी कर दी थी। हालांकि इसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ उमरान मलिक (5-25) ने कप्तान हार्दिक पांड्या (10) सहित टीम के गिरे सभी पांचों विकेट लेकर गुजरात टाइटंस को दबाव में ला दिया।

स्कोर कार्ड

जम्मू-कश्मीर के 22 वर्षीय पेसर ने 16वें ओवर में डेविड मिलर (17) व अभिनव मनोहर (0) को लौटाया तो एकबारगी लगा कि उन्होंने मैच पलटने का इंतजाम कर दिया है क्योंकि गुजरात टाइटंस को अंतिम 24 गेंदों पर 56 रनों की दरकार थी।

राशिद व तेवतिया ने अंतिम छह गेंदों पर 4 छक्के सहित कूटे 25 रन

लेकिन तेवतिया और राशिद खान ने 24 गेंदों पर नाबाद 49 रन ठोकते हुए बाजी पलट कर रख दी। गुजरात टाइटंस को अंतिम ओवर में 22 रनों की दरकार थी और दोनों बल्लेबाजों ने मार्को जेंसन (चार ओवरों में 63 रन) पर चार छक्के सहित 25 रन कूट दिए। इनमें तेवतिया ने पहली गेंद छक्के के लिए भेजी तो राशिद खान ने तीसरी, पांचवीं और छठी गेंद पर छक्के जड़कर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी (एसआरएच) को मायूस कर दिया।

एसआरएच के लिए अभिषेक व मार्करम ने की 96 रनों की भागीदारी

इसके पूर्व मो. शमी (3-39) ने पावरप्ले के अंदर कप्तान केन विलियम्सन (5) व राहुल त्रिपाठी (16 रन, 10 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को 44 रनों के भीतर लौटा दिया था। लेकिन अभिषेक और मार्करम ने 61 गेंदों पर 96 रनों की मजबूत साझेदारी से एसआरएच की गाड़ी पटरी पर लौटा दी। हालांकि 19वें ओवर की पहली गेंद पर छठा विकेट गिरा तो बोर्ड पर 162 रन ही थे।

शशांक व जेंसन ने भी अंतिम ओवर में चार छक्के सहित ठोके थे 25 रन

लेकिन शशांक सिंह (नाबाद 25 रन, छह गेंद, तीन छक्के, एक चौके) व मार्को जेंसन (नाबाद आठ रन, पांच गेंद, एक छक्का) ने अंतिम 11 गेंदों पर 33 रन जोड़कर दल को 195 रन तक पहुंचा दिया। इन दोनों ने अंतिम ओवर में फर्ग्युसन के खिलाफ चार छक्के सहित 25 रन ठोक दिए। इनमें शशांक ने आखिरी तीन गेंदों पर छक्के जड़े। फिलहाल तेवतिया व राशिद खान ने एकदम बराबरी का जवाब दिया और मैच के आखिरी ओवर में जेंसन के ही खिलाफ चार छक्के सहित 25 रन ठोककर गुजरात टाइटंस की जीत पक्की कर दी।

दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर की दूसरी मुलाकात

इस बीच गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में ही दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की मुलाकात होगी।  इन दोनों की यह दूसरी मुलाकात होगी। गत 10 अप्रैल को ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने 44 रनों की प्रभावी जीत हासिल की थी। फिलहाल दोनों टीमें छह-छह अंकों के साथ क्रमशः सातवें और आठवें स्थान पर हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code