1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. गुजरात ने 23 जनवरी से 26 जनवरी तक हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला (एचएसएसएफ) का आयोजन
गुजरात ने 23 जनवरी से 26 जनवरी  तक हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला (एचएसएसएफ) का आयोजन

गुजरात ने 23 जनवरी से 26 जनवरी तक हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला (एचएसएसएफ) का आयोजन

0
Social Share

हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान, गुजरात ने 23 जनवरी से 26 जनवरी, 2025 तक हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला (एचएसएसएफ) का आयोजन किया है। अध्यात्म और सेवा का भव्य संगम यह मेला अहमदाबाद के हेलमेट सर्किल के पास गुजरात विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी श्री घनश्याम व्यास (सचिव, एचएसएसएफ-गुजरात) द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक और रचनात्मक विषयों का सुंदर संगम है।

मेले के उद्घाटन समारोह में सुश्री. श्री सुरेश भैयाजी जोशी (अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयम सेवक संघ) श्री अमितभाई शाह (केन्द्रीय गृह मंत्री, भारत सरकार)। माननीय श्री भूपेन्द्रभाई पटेल (मुख्यमंत्री, गुजरात सरकार) सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों के उपस्थित रहने की संभावना है। अहमदाबाद नगर निगम की महापौर श्रीमती प्रतिभाबेन जैन की उपस्थिति में 2000 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। यूथ फॉर नेशन सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है जिसमें 5,000 युवा बाइक रैलीमें शामिल होगे।

 युवा उद्यमियों के साथ मा। श्री सुरेश भैयाजी जोशी द्वारा एक वार्ता का आयोजन किया गया है। इस मेले में महर्षि वशिष्ठ यज्ञ शाला, सेवा प्रदर्शनी, थीम प्रदर्शनी भी आयोजित होने जा रही है। मेले में महिषासुर मर्दिनी, आचार्य वंदना, कन्या वंदना, मातृ-पुत्री समागम के साथ-साथ नाटक प्रदर्शन, मातृ-पितृ वंदना और संयुक्त परिवार सम्मान का सुंदर आयोजन किया गया है। यूनेस्को-एमजीआईईपी के अध्यक्ष प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्माजी द्वारा “भारत के पुनरुद्धार में पेशेवरों की भूमिका”  विषय पर संवाद करेगे। कार्यक्रम के समापन पर पू. द्वारकेश लालजी वैष्णवाचार्य, कल्याण पुष्टि हवेली, अहमदाबाद एवं पू. संत प्रसाद स्वामी, हलोल उपस्थित रहेंगे।

इस मेले में इसरो, एनसीसी सहित 250 से अधिक धर्मार्थ संगठन भाग लेने जा रहे हैं। 11 कुण्डी समरसता यज्ञशाला, 11 से अधिक मुख्य मंदिरों के लाइव दर्शन, 15 से अधिक मुख्य मंदिरों की प्रतिकृतियां, कुंभ मेला दर्शन, गंगा आरती, आदिवासी संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले वनवासी गांव आदि मेले के मुख्य आकर्षण हैं। प्रतिदिन रात्रि 8 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें श्री अर्चन त्रिवेदी (फिल्म निर्देशक एवं कलाकार) एवं साथी, श्री साईराम दवे एवं साथी, श्री बंकिम पाठक, श्री असित वोरा एवं कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। प्रदर्शनी विभाग ने सशस्त्र सेना-हथियार, एनसीसी और बीएसएफ, विज्ञान आधारित-ऑडियो, वीडियो, 3डी-एनीमेशन, एआर, वीआर लाइव अनुभव, एचएसएसएफ बेसिक आयाम, परिवार शिक्षा, गर्भाधान संस्कार, पुण्य श्लोक विषयों पर एक सुंदर प्रदर्शनी का आयोजन किया है।

इसके अलावा इस चार दिवसीय कार्यक्रम में पी.पी. स्वामी श्री परमात्मानंद सरस्वतीजी (सचिव – अखिल भारतीय आचार्य सभा, अध्यक्ष शिवानंद आश्रम, आर्ष विद्यामंदिर), श्री गुणवंतसिंहजी कोठारी (राष्ट्रीय समन्वयक – एचएसएसएफ), परम पूज्य। महामंडलेश्वर 1008 ललित किशोरदासजी महाराज (निम्बार्क पीठ, लिम्बडी), प.पू. माधवप्रियदासजी (एसजीवीपी, चरोड़ी), पी.ई. मित्रानंदजी (चिन्मय मिशन, चेन्नई), श्री चिमनलाल अग्रवाल (अध्यक्ष, अग्रवाल समूह), श्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी (चाणक्य, निर्माता-निर्देशक), गुजरात विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीरजा गुप्ता सहित अनेक संत, महंत एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीए तुलसीराम टेकवानी (अध्यक्ष, एचएसएसएफ-गुजरात) मंच पर उपस्थित थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन निपाबेन शुक्ला (संयुक्त सचिव, एचएसएसएफ – गुजरात) ने किया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code