गुजरात ATS की काररवाई – पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पूर्व सेना अधिकारी समेत दो गिरफ्तार
अहमदाबाद, 4 दिसम्बर। गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने गुरुवार को एक संदिग्ध जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पूर्न सेना अधिकारी सहित दो लोगों को गिरफ्तारकिया। इन जासूसों पर आरोप है कि उन्होंने दमन और गोवा से देश की सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान भेजी थी।
आरोपितों की पहचान गोवा में रहने वाले भारतीय सेना के पूर्व सूबेदार एके सिंह और दमन के रहने वाली रशमनी पाल के तौर पर हुई है। एटीएस अधिकारियों के अनुसार एके सिंह व पाल पाकिस्तानी इंटेलिजेंस हैंडलर्स के संपर्क में थे और कथित तौर पर संवेदनशील इलाकों और आर्मी की जगहों पर जासूसी कर रहे थे। साथ ही इंडियन आर्मी कैंप की गोपनीय जानकारियां भी लीक कर रहे थे।
जांचकर्ताओं को यह भी शक है कि इंडियन आर्मी में सूबेदार के तौर पर काम कर चुके सिंह ने न सिर्फ जानकारी शेयर की बल्कि पाकिस्तानी ऑपरेटिव्स को आर्थिक मदद भी दी। दोनों आरोपितों को गोवा और दमन से कोऑर्डिनेटेड ऑपरेशन में हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए गुजरात लाया गया।
एटीएस अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ का मकसद पाकिस्तानी एजेंसियों के साथ उनके लिंक का पता लगाना, नेटवर्क में शामिल दूसरे लोगों की पहचान करना और यह पता लगाना है कि कितनी जानकारी लीक हुई है।
पाक हैंडलर के संपर्क में थे दोनों आरोपित : एटीएस एसपी
गुजरात एटीएस के एसपी के. सिद्धार्थ ने कहा, ‘दो आरोपितों – अजय कुमार सिंह और रशमनी को देश विरोधी गतिविधियों के लिए गिरफ्तार किया गया है। अजय कुमार सिंह, जो पहले दीमापुर में सूबेदार के तौर पर पोस्टेड थे और अभी गोवा में सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे हैं, 2022 से एक पाकिस्तानी ऑपरेटिव ‘अंकिता शर्मा’ के संपर्क में थे और आर्मी मूवमेंट और पोस्टिंग डिटेल्स शेयर करते थे।’

एसपी ने कहा, ‘उनके फोन में ऑटोमैटिकली जानकारी निकालने के लिए मैलवेयर भी इंस्टॉल किया गया था। वहीं रशमनी, पाकिस्तानी हैंडलर खालिद और अब्दुल सत्तार के संपर्क में थी। दोनों पाकिस्तानी ऑपरेटिव्स को संवेदनशील जानकारी दे रहे थे। संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।’
पिछले माह भी 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गय था
अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले गत नौ नवम्बर को, गुजरात एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने देशभर में आतंकवादी हमलों की साजिश के सिलसिले में तीन संदिग्धों – अहमद मोहिउद्दीन सैयद, मोहम्मद सुहेल और आजाद को गिरफ्तार किया था। उनके पास से दो ग्लॉक पिस्टल, एक बेरेटा पिस्टल, 30 जिंदा कारतूस और 4 लीटर कैस्टर ऑयल बरामद किया गया था। तीनों को हथियार सप्लाई करते समय गिरफ्तार किया गया था। वे देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकवादी हमले की योजना बना रहे थे।
