नई दिल्ली, 1 मई। नए वित्त वर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह ने पिछले सारे कीर्तिमान तोड़ दिए हैं। केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो अब तक का सर्वाधिक मासिक संग्रह है। इस कलेक्शन में सीजीएसटी 38,440 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 47,412 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 89,158 करोड़ रुपये शामिल है।
लगातार 13 माह से कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ के पार
गौरतलब है कि लगातार 13 माह से मासिक जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं, जीएसटी के लागू होने के बाद से तीसरी बार कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये की सीमा के पार पहुंचा है। वहीं, साल-दर-साल आधार पर अप्रैल 2023 में जीएसटी कलेक्शन 16% उछला है। अगर मार्च 2023 की बात करें तो कलेक्शन 1,60,122 करोड़ रुपये रहा।
ऐसा था पिछला वित्त वर्ष
बीते वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल सकल संग्रह 18.10 लाख करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2022-23 में ग्रॉस कलेक्शन पिछले वर्ष की तुलना में 22% अधिक है। वित्त वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही के लिए औसत मासिक ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.55 लाख करोड़ रुपये है जबकि पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही में औसत मासिक कलेक्शन क्रमशः 1.51 लाख करोड़ रुपये, 1.46 लाख करोड़ रुपये और 1.49 लाख करोड़ रुपये रहा था।
20 अप्रैल को सर्वाधिक संग्रह
अप्रैल महीने के दौरान एक दिन में सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन 20 तारीख को हुआ। इस दिन 68,228 करोड़ रुपये का कलेक्शन मिला है। दिलचस्प है कि पिछले वर्ष भी इसी तारीख को सबसे ज्यादा एक दिन का कलेक्शन था। ज्ञातव्य है कि मार्च 2023 में कुल 9 करोड़ ई-वे बिल जनरेट हुए, जो फरवरी के महीने के 8.1 करोड़ ई-वे बिल से 11% अधिक है।