Site icon Revoi.in

भारत के दो-दिवसीय दौरे पर नई दिल्‍ली पहुंचे ग्रीस के प्रधानमंत्री, गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मानित

Social Share

नई दिल्ली, 21 फरवरी। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस और उनकी पत्नी मारेवा ग्रैबोव्स्की-मित्सोटाकिस राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति भवन में ग्रीक पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। किरियाकोस मित्सोटाकिस अपनी पत्नी संग राजघाट भी गए। वहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

ग्रीस के पीएम ने बताया कि भारत का दौरा करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि ग्रीस के लिए भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी विशेष महत्व रखती है। किरियाकोस मित्सोटाकिस ने कहा, “कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री की ग्रीस यात्रा के अनुरूप, आधिकारिक राजकीय यात्रा पर भारत में होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। ग्रीस के लिए भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी विशेष महत्व रखती है।

हमें न केवल विभिन्न विषयों जैसे राजनीतिक परामर्श, रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा, बल्कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा देने का भी अवसर मिलेगा। इसलिए यहां होना वास्तव में सौभाग्य की बात है, मैं प्रधानमंत्री के रूप में हम दोनों के बीच होने वाली चर्चाओं का इंतजार कर रहा हूं।” बता दें कि ग्रीस के प्रधानमंत्री 21 और 22 फरवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं।