1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. फीफा विश्व कप : इंग्लैंड की शानदार शुरुआत, ईरान को 6-2 से रौंदा, नीदरलैंड्स का भी खाता खुला
फीफा विश्व कप : इंग्लैंड की शानदार शुरुआत, ईरान को 6-2 से रौंदा, नीदरलैंड्स का भी खाता खुला

फीफा विश्व कप : इंग्लैंड की शानदार शुरुआत, ईरान को 6-2 से रौंदा, नीदरलैंड्स का भी खाता खुला

0
Social Share

दोहा, 21 नवम्बर।  इंग्लैंड ने फीफा विश्व कप में सोमवार को शानदार शुरुआत की और ग्रुप बी के मैच में ईरान 6-2 से रौंद कर रख दिया। वहीं ग्रुप ए में नीदरलैंड्स का भी खाता खुल गया, जिसने सेनेगल को 2-0 से परास्त किया।

बुकायो साका और रशफोर्ड ने दूर की यूरोपीय चैंपियनशिप फाइनल की निराशा

अर-रय्यान शहर के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मैच में ईरान के खिलाफ इंग्लैंड की बड़ी जीत में बुकायो साका और मार्कस रशफोर्ड ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से पिछले वर्ष यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल की निराशा को पीछे छोड़ दिया। दोनों खिलाड़ी इटली के खिलाफ यूरो 2020 के फाइनल में शूटआउट में पेनाल्टी से चूक गए थे और इसके बाद उन्हें नस्लवादी टिप्पणियों का सामना करना पडा था।

साका ने उस घटना के लगभग एक साल के बाद विश्व कप के इस मैच में दो गोल दागे जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरे रशफोर्ड ने एक गोल किया। टीम के इस प्रदर्शन से कोच गैरेथ साउथगेट की टीम का मनोबल काफी बढ़ेगा।

डिजिटल टिकट के साथ  समस्या के कारण सैकड़ों प्रशंसकों  मैच के शुरुआती क्षणों को नहीं देख सके। इंग्लैंड ने हालांकि इन दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने के बाद अपना दमदार खेल दिखाना शुरू किया। जुड बेलिंघम ने 35वें मिनट में पहला गोल किया। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय गोल है। साका ने मैच के 43वें मिनट जबकि रहीम स्टर्लिंग ने मध्यांतर से पहले गोलकर टीम की बढ़त 3-0 कर दी।

दूसरे हाफ में भी जारी रहा इंग्लैंड का दबदबा

इंग्लैंड का दबदबा दूसरे हाफ में भी जारी रहा। साका ने मैच के 62वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया, जिससे इंग्लैंड की बढ़त 4-0 हो गई। इसके तीन मिनट बाद मेहदी तारेमी के गोल से ईरान ने अपना खाता खोला। ईरान की यह खुशी हालांकि ज्यादा देर तक नहीं रहीं क्योंकि रशफोर्ड ने 71वें गोलकर एक बार फिर इंग्लैंड की बढ़त को चार गोल (5-1) का दिया। टीम के एक अन्य स्थानापन्न खिलाड़ी जैक ग्रेलीश ने 90वें मिनट में गोलकर इंग्लैंड की बड़ी जीत पर मुहर लगा दी। तारेमी ने दूसरे हाफ के स्टॉपेज समय (90+13 मिनट) में  गोलकर हार का अंतर कम किया।

ईरान के चोटिल गोली अली बीरनवंद को स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा

45,334 दर्शकों के सामने खेले गए मैच के पहले हाफ में ईरान के गोलकीपर अली बीरनवंद टीम के साथी खिलाड़ी से गंभीर रूप से टकरा गए। उन्हें इसके बाद स्ट्रेचर की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया। उस समय मैच गोलरहित था। मैदान में उनकी जगह उतरे हुसैन होसैनी इंग्लैंड के आक्रमण को रोकने में विफल रहे। इस मैच में कुल 29 मिनट का इंजरी समय था, जिसमें पहले हाफ में 15 मिनट और दूसरे हाफ में 14 मिनट शामिल है।

अंतिम क्षणों के दो गोलों से नीदरलैंड्स ने सेनेगल को मात दी

वहीं दोहा के अल थुमामा स्टेडियम में खेले गए ग्रुप ए के मैच कोडी गक्पो और स्थानापन्न डेवी क्लासेन ने आखिरी मिनटों में गोल कर नीदरलैंड्स की सेनेगल पर 2-0 से जीत सुनिश्चित की। फ्रेंक डे जोंग ने मैच के 84वें मिनट में नीदरलैंड्स की टीम के लिए शानदार मौका बनाया, जिसे गक्पो ने गोल-पोस्ट में डाल कर मुकाबले का पहला गोल किया। क्लासेन ने स्टॉपेज समय (90+8 मिनट) में टीम की बढ़त दोगुना कर दी।

मैच की शुरुआत से स्टेडियम में सेनेगल के पारंपरिक ढोलक की थाप और दर्शकों की शोर गूंज रही थी, जिससे उत्साहित होकर अफ्रीकी की टीम ने अग्रिम पंक्ति के दिग्गज सादियो माने की गैरमौजूदगी में शानदार लय में चल रही नीदरलैंड्स की टीम को रोके रखा।

सेनेगल की अग्रिम पंक्ति ने  नीदरलैंड्स पर कई हमले किए, लेकिन गोलकीपर एंड्रीज नोपर्ट ने राष्ट्रीय टीम के लिए आपने पहले मैच में तीन बार शानदार बचाव किया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code