1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. रेलवे में युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर : 1.20 लाख पदों पर निकाली गई भर्ती, आवेदन प्रक्रिया भी शुरू
रेलवे में युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर : 1.20 लाख पदों पर निकाली गई भर्ती, आवेदन प्रक्रिया भी शुरू

रेलवे में युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर : 1.20 लाख पदों पर निकाली गई भर्ती, आवेदन प्रक्रिया भी शुरू

0
Social Share

नई दिल्ली, 5 दिसम्बर। सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए रेलवे में बेहतरीन अवसर सामने आया है। इस क्रम में भारतीय रेलवे ने बीते वर्षों की भांति वर्ष 2024-25 के लिए भी एक लाख 20 हजार 579 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में दी जानकारी

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में बताया कि इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। हर वर्ष रेलवे में लाखों नौकरियां निकलती है। इस क्रम में रेल मंत्री ने इस वर्ष का लेखा जोखा संसद में पेश किया है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में रेलवे ने युवाओं को 5.08 लाख नौकरियां दी हैं।

रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वर्ष 2024 में नौकरी के लिए 10 नोटिफिकेशन जारी किए गए थे। इस दौरान 91,116 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। वहीं, वर्ष 2025 के लिए सात नोटिफिकेशन जारी किए गए थे, जिसके जरिए 38,463 पदों पर नौकरी दी जाएगी। देखा जाए तो सब मिलाकर एक लाख 20 हजार 579 वैकेंसी के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है।

इन पदों पर हो रही हैं भर्ती

जिन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है, उनमें आरपीएफ में सहायक लोको पायलट, तकनीशियन, उप-निरीक्षक, कांस्टेबल, जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल और मेटलर्जिक असिस्टेंट, पैरामेडिकल स्टाफ, NTPC, मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी और लेवल वन यानी कि ट्रैक मेंटेनर और असिस्टेंट जैसे पद शामिल हैं।

पहले से कितनी बढ़ी है रेलवे में नौकरी?

रेल मंत्री ने आगे बताया कि वर्ष 2004 से 2014 के बीच चार लाख लोगों को रेलवे ने नौकरी दी। हालांकि, साल 2014 से 2025 तक ये आंकड़ा 5.08 लाख पर पहुंच गया। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि नई सरकार के आने से नौकरियों का स्तर ऊपर बढ़ा है।   उन्होंने बताया कि रेलवे ने भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया है, जो इस प्रक्रिया को आसान बनाएगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code