1. Home
  2. धर्म-संस्कृति
  3. महाकुम्भ 2025 का भव्य समापन : 45 दिनों में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, अंतिम दिन विमानों का एयर शो
महाकुम्भ 2025 का भव्य समापन : 45 दिनों में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, अंतिम दिन विमानों का एयर शो

महाकुम्भ 2025 का भव्य समापन : 45 दिनों में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, अंतिम दिन विमानों का एयर शो

0
Social Share

महाकुम्भ नगर, 26 फरवरी। संगम नगरी प्रयागराज में सनातन एकता के प्रतीक व दुनिया के सर्वोच्च धार्मिक समागम यानी महाकुम्भ 2025 का बुधवार को महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व के साथ भव्य समापन हो गया। यूपी सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पौष पूर्णिमा स्नान (13 जनवरी) के साथ शुरू हुए इस 45 दिवसीय महापर्व में कुल 66.30 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया, जो एक ऐतिहासिक संख्या है। अंतिम दिन बुधवार रात आठ बजे तक करीब 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

वस्तुतः महाकुम्भ के अंतिम दिन का नजारा बेहद अद्भुत रहा। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने संगम के ऊपर विशेष एयर शो प्रस्तुत कर समापन समारोह को और भव्य बना दिया। आकाश में विमानों की गर्जना और कलाबाजियों ने श्रद्धालुओं को रोमांचित कर दिया। इसके अलावा श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा भी की गई।

मेला शुरू होने से पहले अधिकारियों उम्मीद यह थी कि इस बार महाकुम्भ में 45 करोड़ श्रद्धालु भाग लेंगे। लेकिन यह आंकड़ा धराशायी हो गया और रिकॉर्ड 66 करोड़ से अधिक लोग महाकुम्भ पहुंचे। कई देशों के नागरिक भी धार्मिक मेले में शामिल हुए। उनमें से कई ने पवित्र जल में स्नान किया और सनातन धर्म की दीक्षा भी ली।

सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ऐतिहासिक सफलता

महाकुम्भ के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया, ‘45 दिनों तक चले महाकुंभ में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया और यह बिना किसी बड़ी घटना के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।’ उन्होंने पुलिस बल की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, ‘हमारे पुलिसकर्मियों ने बिना हथियारों के अनुशासन और सेवा भाव से सभी का दिल जीता। 30 हजार से अधिक बिछड़े हुए श्रद्धालुओं को भी उनके परिवार से मिलाया गया।‘

श्रद्धालुओं पर 120 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा

महाकुम्भ के दौरान प्रशासन ने 120 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। छह विशेष स्नान पर्वों – पौष पूर्णिमा (13 जनवरी), मकर संक्रांति (14 जनवरी), मौनी अमावस्या (29 जनवरी), बसंत पंचमी (तीन फरवरी), माघ पूर्णिमा (12 फरवरी) व महाशिवरात्रि (26 फरवरी) पर यह भव्य आयोजन हुआ।

सीएम योगी आज करेंगे महाकुम्भ के औपचारिक समापन की घोषणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतिम दिन पूरे महाकुम्भ की गतिविधियों पर गोरखपुर के कंट्रोल रूम से निगरानी रखी। वह गुरुवार को महाकुम्भ क्षेत्र में एक विशेष समारोह में आधिकारिक रूप से समापन की घोषणा करेंगे। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।

महाकुम्भ नगर के जिला मजिस्ट्रेट विजय किरण आनंद ने कहा कि महाशिवरात्रि का छठा और अंतिम स्नान बुधवार को सुचारू रूप से संपन्न हुआ और महाकुम्भ का समापन हुआ। हालांकि, चूंकि गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे के बाद तक मुहुर्त जारी रहेगा, इसलिए तीर्थयात्रियों के लाभ के लिए सभी तैनातियां यथावत रहेंगी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code