1. Home
  2. हिन्दी
  3. बॉलीवुड
  4. पत्नी सुनीता संग तलाक की अफवाहों के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए गोविंदा, एक्टर के बदले लुक ने किया हैरान
पत्नी सुनीता संग तलाक की अफवाहों के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए गोविंदा, एक्टर के बदले लुक ने किया हैरान

पत्नी सुनीता संग तलाक की अफवाहों के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए गोविंदा, एक्टर के बदले लुक ने किया हैरान

0
Social Share

मुंबई, 23 अगस्त। कुछ टाइम पहले रूमर्स फैले थे कि बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 यानी गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और वे तलाक लेने वाले हैं। हालांकि बाद में गोविंदा के वकील ने कहा था कि हां उन्होंने तलाक की अर्जी दी थी लेकिन दोनों में फिर सब ठीक हो गया। सुनीता आहूजा ने भी कई इंटरव्यू में दावा किया कि वे गोविंदा से तलाक नहीं लेंगी। इन सबके बीच एक बार फिर एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।

खबरें हैं कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक्टर से तलाक लेने का फैसला किया है और उन्होंने मुंबई के एक फैमिली कोर्ट मे इसे लेकर अर्जी भी दाखिल की हैं। वहीं पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक की अफवाहों के बीच बीती रात, अभिनेता गोविंदा पहली बार पब्लिकली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस विवाद के बावजूद, गोविंदा शांत दिखे और एयरपोर्ट पर उन्होंने पैप्स से गर्मजोशी से बातचीत भी की।

एयरपोर्ट पर दिखा गोविंद का बदला लुक

पूरी तरह सफ़ेद पोशाक पहने, गोविंदा ने सफ़ेद ट्राउज़र और मैचिंग जैकेट के साथ एक कैज़ुअल व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी। उन्होंने बेहद कम एक्सेसरीज़ पहनी थीं। डार्क कलर के एविएटर सनग्लासेस, पतली मूंछें और क्लीन-शेव लुक में वे डैशिंग लग रहे थे। वहीं गोविंदा के इस बदले लुक की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वहीं जैसे ही कैमरों ने गोविंदा को घेरा वैसे ही अभिनेता ने भी फोटोग्राफरों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और उनकी तरफ़ फ्लाइंग किस भी किए। एक्टर के इस अंदाज से साफ दिखा कि वे अपनी निजी ज़िंदगी में चल रहे तूफ़ान से बेपरवाह हैं। वे काफी खुश भी दिख रहे थे जो उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में चल रही उथल-पुथल को छुपा रहा था।

गोविंदा और सुनीता आहूजा का तलाक

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता आहूजा ने गोविंदा के खिलाफ बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की है, जिसमें हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग का आरोप लगाया गया है. दिसंबर 2024 में दायर की गई इस याचिका में दावा किया गया है कि गोविंदा बार-बार सुनवाई में अनुपस्थित रहे हैं और अदालत द्वारा निर्धारित काउंसलिंग सेशन में भी शामिल नहीं हुए हैं। हालांकि, सुनीता हर सुनवाई में मौजूद रही हैं।

व्लॉग में की थी गोविंदा से शादी और तलाक के रूमर्स पर

अपने हालिया व्लॉग में, सुनीता आहूजा को अपनी शादी से जुड़ी तलाक की अफवाहों पर बात करते हुए देखा गया था। व्लॉग में वह एक मंदिर के दर्शन करती नजर आईं, जहां पुजारी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही महालक्ष्मी मंदिर जाती रही हैं। वह आगे रोते हुए बोलीं थीं, “मैं जब गोविंदा से मिली तब मैंने माता से वही मांगा के मेरी शादी उससे हो जाए और जीवन अच्छे से जाए। माता ने सब मन्नत पूरी की। बच्चे भी दे दिए दोनों। पर हर सच मिलना आसान नहीं होता, ऊंचा-नीच हो जाता है। पर मैं माता पर इतना विश्वास करती हूं कि आज मैं अगर कुछ देख भी रही हूं, तो मैं जानती हूं जो मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगा, उसको तो वह बैठी है मां काली।” बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने 1987 में शादी की थी। तलाक की कार्यवाही और फिर से सामने आए इंटरव्यू उन्हें लगातार सुर्खियों में बनाए रखते हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code