सीएम योगी ने जारी किया आदेश – यूपी में स्वच्छांजलि कार्यक्रम के लिए रविवार को खुलेंगे सरकारी माध्यमिक विद्यालय
लखनऊ, 30 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार, एक अक्टूबर राज्य के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को खोलने का आदेश जारी किया है। दरअसल दो अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाएगी। इसके तहत रविवार स्वच्छांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। स्वच्छांजलि कार्यक्रम के ही मद्देनजर सीएम योगी ने एक अक्टूबर को सरकारी स्कूलों को खोले जाने का आदेश दिया है।
स्वच्छांजलि कार्यक्रम के मद्देनजर लिया गया फैसला
सीएम योगी ने कहा है कि परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों की इस दौरान प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रभातफेरी निकालने के बाद विद्यार्थी और शिक्षक विद्यालय परिसर की साफ-सफाई के दायित्व का भी निर्वहन करेंगे। हालांकि इस दौरान पढ़ाई नहीं होगी।
57 जिलों में आधुनिक मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों की स्थापना का फैसला
इस बीच श्रमिकों के बच्चों की गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना के बाद अब सीएम योगी ने प्रदेश के 57 जिलों में सर्वसुविधायुक्त आधुनिक मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों की स्थापना करने का फैसला किया है। सभी 75 जिलों में एक-एक कम्पोजिट विद्यालय को ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय’ के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा।
सीएम योगी ने एक उच्चस्तरीय बैठक में इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के लिए सर्वसुविधायुक्त विद्यालयों की स्थापना की दिशा में आगे बढ़ना होगा। 57 जनपदों में एक-एक ‘मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय’ की स्थापना की तैयारी करें। इन का परिसर 5-10 एकड़ का हो।
पीएम श्री स्कूलों का निर्माण दिसम्बर तक पूरा होगा
सीएम ने उच्चस्तरीय बैठक में निर्देश दिए कि पीएम श्री योजना के तहत प्रथम चरण में विकास के लिए चयनित 272 प्राथमिक परिषदीय विद्यालय और 570 कम्पोजिट परिषदीय विद्यालय और 82 माध्यमिक विद्यालयों में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक निर्माण कार्य दिसम्बर तक पूरा करा लिया जाए।