नए वर्ष के पहले ही दिन सरकारी तेल कम्पनियों ने बढ़ाए कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम, 25 रुपये की बढ़ोतरी
नई दिल्ली, 1 जनवरी। नए वर्ष की शुरुआत पर ही गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। देश की सरकारी तेल कम्पनियों ने एक जनवरी, 2023 से नया रेट जारी किया है, जिसमें गैस सिलेंडर के भाव 25 रुपये तक की तेजी देखी गई है। हालांकि यह बढ़ोतरी केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर पर ही की गई है जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत यथावत है।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई वृद्धि नहीं
नए साल पर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से रेस्टोरेंट और होटल पर इसका असर देखा जा सकता है, जिससे वहां बनने वाले खाने महंगे हो सकते हैं। नई दरें आज से ही लागू हैं। महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत –
- दिल्ली – 1769 रुपये प्रति सिलेंडर।
- मुंबई – 1721 रुपये प्रति सिलेंडर।
- कोलकाता – 1870 रुपये प्रति सिलेंडर।
- चेन्नई – 1917 रुपये प्रति सिलेंडर।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत
- दिल्ली – 1053 रुपये प्रति सिलेंडर।
- मुंबई – 1052.5 रुपये प्रति सिलेंडरष
- कोलकाता – 1079 रुपये प्रति सिलेंडर।
- चेन्नई – 1068.5 रुपये प्रति सिलेंडर।
पिछले साल घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में हुआ 4 बार बदलाव
गौरतलब है कि घरेलू गैस सिलेंडर (एलपीजी) के रेट में काफी लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में छह जुलाई, 2022 को आखिरी बार बदलाव किया गया था और तब से अब तक कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि पिछले पूरे एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 153.5 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।