Mera Ration Card App 2.0 : सरकार ने नियमों में किया बदलाव, राशन की दुकानों पर कार्ड ले जाने की झंझट खत्म
नई दिल्ली, 19 दिसम्बर। केंद्र सरकार ने राशन कार्ड के नियमों में बदलाव कर दिया है। इसके तहत Mera Ration Card App 2.0 के जरिए नई सुविधा प्रस्तुत की गई है। इसके अंतर्गत आपको अब सरकारी राशन की दुकानों में भौतिक राशन कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी।
दरअसल, देश के लोगों को कम दरों पर राशन पहुंचाने के उद्देश्य से भारत सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर राशन देने की स्कीम चलाती है। राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ पात्रताएं तय की होतीं हैं। जो लोग उन पत्रताओं को पूरा करते हैं, उन्हीं को राशन कार्ड जारी किया जाता है और वे सरकारी राशन का लाभ लेते हैं।
Mera Ration 2.0 एप का इस्तेमाल कर ले सकते हैं राशन
सरकार ने अब राशन लेने के नियमों में बदलाव कर दिया है। अब राशन लेने के लिए राशन कार्ड धारकों को डिपो पर राशन कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि वे इसके लिए Mera Ration 2.0 एप का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस एप के इस्तेमाल से बिना राशन कार्ड के ही कार्ड धाकरों को राशन डिपो से राशन मिल जाया करेगा।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं Mera Ration 2.0 एप
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा।
- प्ले स्टोर के होम पेज पर सर्च बार में Mera Ration Card App लिखकर सर्च करें।
- अब आपको इस एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।
- इंस्टॉल होने के बाद, एप का डैशबोर्ड आपके सामने खुल जाएगा।
- डैशबोर्ड पर आपको विभिन्न सुविधाएं दिखेंगी। जिस सेवा का लाभ आपको चाहिए, उस पर क्लिक करें।
- मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।