जर्मन अखबार का दावा – ‘डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को किया चार बार फोन, लेकिन नहीं उठाई कॉल’
नई दिल्ली, 27 अगस्त। जर्मनी के लोकप्रिय समाचार पत्र फ्रैंकफर्टर अल्गेमाइने साइटुंग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चार बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। अखबार ने लिखा, ‘ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अपमानित महसूस कर रहे हैं।’ अखबार के अनुसार ट्रंप से बात न करना ये बताता है कि पीएम मोदी कितने नाराज हैं। हालांकि रिपोर्ट में इस दावे के स्रोत का खुलासा नहीं किया गया है।
फिलहाल यह घटना ऐसे समय हुई है, जब अमेरिका ने भारत पर 50% का भारी टैरिफ लगा दिया है। इसकी वजह है व्यापार समझौते में अड़चन और भारत का रूस से तेल खरीदने का फैसला। हाल ही में जापान के निक्केई एशिया की एक रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के फोन कॉल को टाल दिया था, जिससे उनकी ‘निराशा बढ़ गई थी’।
इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पुष्टि की थी कि 22 अप्रैल से 17 जून के बीच पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी। विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने 17 जून को ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बात की। यह बातचीत भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते के प्रभावी होने के बाद हुई।
लगभग 35 मिनट की बातचीत के दौरान, पीएम मोदी ने ट्रंप को ऑपरेशन सिंदूर और भारत के आतंकवाद विरोधी प्रयासों के बारे में जानकारी दी, और साफ किया कि भारत, पाकिस्तान के साथ सुरक्षा मामलों पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता है।
उल्लेखनीय है कि पिछले चार महीनों में ट्रंप बार-बार दावा करते रहे हैं कि उन्होंने व्यापार रोकने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को टाल दिया है। इन दावों के साथ अक्सर वे मनमाने आंकड़े देते हैं कि दोनों देश कितने करीब थे, कितने जेट विमान गिराए गए और कितने युद्धों को उन्होंने कथित तौर पर रोका। वहीं भारत ने ट्रंप के इस दावे का बार-बार खंडन किया है कि पाकिस्तान के साथ युद्ध विराम में मध्यस्थता में अमेरिका की कोई भूमिका है।
