गौतम अडानी की संपत्ति में 28.8 अरब डॉलर की वृद्धि, जल्द बन सकते हैं एशिया के दूसरे सबसे धनी कारोबारी
नई दिल्ली, 11 मई। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की सकल संपत्ति (नेटवर्थ) में इस वर्ष 28.8 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 2.11 लाख करोड़ रुपये) की जबर्दस्त वृद्धि हुई है। उनका कारोबार बढ़ने की यही रफ्तार तो वह जल्द ही चीन के कारोबारी झांग शैनशैन को पछाड़कर मुकेश अंबानी के बाद एशिया के दूसरे सबसे धनी उद्योगपति बन सकते हैं।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी की नेटवर्थ 62.6 अरब डॉलर है। इस वर्ष अब तक उनकी संपत्ति में 28.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। वह दुनिया के अमीरों की सूची में 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अडानी एशिया में मुकेश अंबानी और चीनी अमीरी शैनशैन के बाद तीसरे नंबर पर हैं।
- दुनिया के बड़े अमीरों में मुकेश अंबानी 13वें स्थान पर
अमेरिकी कम्पनी ब्लूमबर्ग की ओर से न्यूयॉर्क में शेयर कारोबार की समाप्ति के बाद दैनिक आधार पर जारी की जाने वाली दुनिया के शीर्षस्थ अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी 13वें और शैनशैन 16वें नंबर पर हैं। शैनशैन की नेटवर्थ में इस वर्ष 14.1 अरब डॉलर की कमी आई है और उनकी नेटवर्थ 64.1 अरब डॉलर रह गई है। यानी उनकी नेटवर्थ गौतम अडानी से मात्र 1.5 अरब डॉलर अधिक है।
गौरतलब है कि अडानी समूह की कम्पनियों के शेयरों में हालिया महीनों में आई जबर्दस्त बढ़त से गौतम अडानी की नेटवर्थ बढ़ती जा रही है। मौजूदा समय रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी नेटवर्थ 73.7 अरब डॉलर है। हालांकि इस वर्ष मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में करीब 3.02 अरब डॉलर की गिरावट आई है।
- जेफ बेजोस की नंबर एक पोजीशन बरकरार
ब्लूमबर्ग के अनुसार दुनिया के पांच सर्वाधिक धनी व्यक्तियों में एमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस नंबर एक पोजीशन पर बने हुए हैं। उनकी नेटवर्थ 186 अरब डॉलर है। ऑटो कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क 173 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर हैं। फ्रांसीसी कंपनी एलवीएमएच के संस्थापक बर्नार्ड अर्नाल्ट (154 अरब डॉलर), माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (145 अरब डॉलर) व फेसबुक के संस्थापक मार्क जुगरबर्ग (114 अरब डॉलर) क्रमशः तीसरे से पांचवें स्थान पर हैं।