अमेरिका के आरोपों पर गौतम अडानी पहली बार बोले – ‘हर हमला हमें मजबूत बनाता है’
जयपुर, 30 नवम्बर। भारतीय अरबपति कारोबारी व अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने संयुक्त राज्य अमेरिका में अभियोग के बाद पहली बार सार्वजनिक टिप्पणी करते हुए शनिवार को कहा कि समूह पर हर हमला इसे ‘मजबूत और अधिक लचीला’ बनाता है।
‘सर्वोच्च न्यायालय ने हमारे दृष्टिकोण को मान्य किया‘
गौतम अडानी ने यहां 51वें रत्न और आभूषण पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक भी भारतीय या विदेशी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने हमें डाउनग्रेड नहीं किया और अंत में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने हमारे कार्यों की पुष्टि करते हुए हमारे दृष्टिकोण को मान्य किया।’
‘हमें लगातार ऐसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है‘
उन्होंने कहा, ‘तीसरा उदाहरण बहुत हालिया है, जैसा कि आप में से अधिकतर ने पढ़ा होगा कि दो सप्ताह से भी कम समय पहले हमें अडानी ग्रीन एनर्जी में अनुपालन प्रथाओं के बारे में अमेरिका से आरोपों का सामना करना पड़ा। यह पहली बार नहीं है, जब हमें इस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। मैं आपको बता सकता हूं कि हर हमला हमें मजबूत बनाता है और हर बाधा एक अधिक लचीले अडानी समूह के लिए एक कदम बन जाती है।’
अमेरिकी अभियोजकों ने अडानी समूह पर लगाए हैं रिश्वत देने के आरोप
उल्लेखनीय है कि अडानी समूह पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,100 करोड़ रुपये) से अधिक की रिश्वत देने की योजना का हिस्सा होने का आरोप लगाए जाने के बाद भारत में एक राजनीतिक विवाद छिड़ गया। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग की जबकि अडानी समूह सहित अन्य मुद्दों को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र का पहला हफ्ता लगभग ठप ही रहा।
अडानी ग्रुप के किसी भी व्यक्ति पर FCPA के उल्लंघन का आरोप नहीं
गौतम अडानी ने कहा, ‘सच तो यह है कि बहुत सारी निहित स्वार्थी रिपोर्टिंग के बावजूद अडानी ग्रुप के किसी भी व्यक्ति पर अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (FCPA) के उल्लंघन या न्याय में बाधा डालने की किसी भी साजिश का आरोप नहीं लगाया गया है। फिर भी आज की दुनिया में नकारात्मकता तथ्यों से कहीं ज़्यादा तेजी से फैलती है और जैसा कि हम कानूनी प्रक्रिया के जरिए काम करते हैं, मैं विश्व स्तरीय विनियामक अनुपालन के लिए अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करना चाहता हूं।’
‘हमारे सामने आने वाली बाधाएं अग्रणी होने का पुरस्कार हैं’
अडानी समूह के अध्यक्ष ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में मैं यह स्वीकार करता आया हूं कि हमारे सामने आने वाली बाधाएं अग्रणी होने का पुरस्कार हैं। आपके सपने जितने ज्यादा साहसी होंगे, दुनिया उतनी ही ज्यादा आपकी जांच करेगी। लेकिन यह वास्तव में उस जांच में है, जहां आपको उठने, यथास्थिति को चुनौती देने और एक ऐसा रास्ता बनाने का साहस मिलना चाहिए, जहां कोई मौजूद नहीं है।’