गौहर सुल्ताना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट
नई दिल्ली, 22 अगस्त। भारत की बाएं हाथ की स्पिनर गौहर सुल्ताना ने क्रिकेट सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। सुल्ताना ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर संन्यास की घोषणा करते कहा, “भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात रही है। हर विकेट, फ़ील्ड पर लगाई गई हर एक डाइव, टीम की साथियों के साथ हर एक हडल का मुझे इस स्तर का क्रिकेटर और इंसान बनाने में योगदान है।”
उन्होंने भारत के 50 एकदिवसीय और 37 अंतररार्ष्टीय टी-20 मैच खेले। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 19.39 की औसत से कुल 66 विकेट लिये। 2008 में पर्दापण करने वालीं सुल्ताना ने भारत के लिए अंतिम बार अप्रैल 2014 में खेला था। इसके 10 वर्ष बाद 2024 में वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के जरिए शीर्ष स्तर के क्रिकेट में वापसी की और उन्होंने 2025 के संस्करण में भी खेला। यह इस प्रारूप में 50 विकेट लेने वाले किसी भारतीय भी गेंदबाज़ द्वारा तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी औसत है।
सुल्ताना ने 2009 और 2013 में कुल दो एकदिवसीय विश्वकप खेले, जिसमें उन्होंने 11 मैचों में 30.58 की औसत से कुल 12 विकेट चटकाए। उन्होंने 2009 से 2014 के बीच कुल तीन टी-20 विश्वकप भी खेले, जिसमें उन्होंने 5.81 की इकॉनमी से सात विकेट हासिल किए।
उच्च स्तरीय क्रिकेट से इतने लंबे समय तक दूर रहने के बावजूद 2024 के डब्ल्यूपीएल सीजन से पहले उन्हें यूपी वॉरियर्ज (यूपीडब्लयू) ने अपने दल में शामिल किया। उन्होंने उस सीजन दो मैच में कुल पांच ओवर डाले लेकिन उन्हें विकेट हासिल नहीं हुआ। अगले सीजन उन्होंने यूपीडब्लयू के लिए दो मैच खेले लेकिन उन्होंने केवल एक ओवर की गेंदबाजी की। 37 वर्षीय सुल्ताना बीसीसीआई की लेवल 2 कोच भी हैं।
