वाराणसी में नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एसटीएफ की काररवाई में 5 गिरफ्तार
वाराणसी, 2 फरवरी। यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की वाराणसी इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बड़े पैमाने पर नकली वैक्सीन और नकली कोविड टेस्टिंग किट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस क्रम में एसटीएफ ने बड़ी मात्रा में नकली कोविडरोधी वैक्सीन व टेस्टिंग किट सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं और पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये
वाराणसी इकाई के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर में बड़े पैमाने पर नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाने और उन्हें अन्य प्रदेश में सप्लाई करने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर की यह छापेमारी की गई। बरामद नकली वैक्सीन और कोविड टेस्टिंग किट की बाजार मूल्य के अनुसार अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने इस गोरखधंधे में लिप्त लक्ष्य जावा (दिल्ली) , शमशेर (रसड़ा, बलिया) के अलावा राकेश थवानी, संदीप शर्मा, और अरुणेश विश्वकर्मा (तीनों वाराणसी) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से बड़ी संख्या में नकली टेस्टिंग किट, नकली वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल, स्वाब स्टिक बरामद किया गया।
एसटीएफ की पूछताछ में राकेश थवानी ने बताया कि वह संदीप शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा व शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाता था और अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करता था। पुलिस का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में जानकारी एकत्र करते हुए अग्रिम विधिक काररवाई की जा रही है।