गडकरी की घोषणा – गुजरात को सड़क-पुल और लॉजिस्टिक पार्क बनाने के लिए केंद्र देगा 12,600 करोड़ का अतिरिक्त फंड
अहमदाबाद, 20 जनवरी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को एलान किया कि गुजरात को राज्य में सड़कों, पुलों और लॉजिस्टिक पार्कों को बनाने के लिए केंद्र सरकार से अतिरिक्त 12,600 करोड़ रुपये मिलेंगे।
गडकरी ने अहमदाबाद के पास कविथा गांव में अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी और बताया कि इस अतिरिक्त फंड में राज्य में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्कों के निर्माण के लिए 6,000 करोड़ रुपये और नेशनल हाईवे के अलावा अन्य सड़कों पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) के निर्माण के लिए 1,000 करोड़ रुपये शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी का गुजरात प्रवास। pic.twitter.com/yNNhNQorSu
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) January 19, 2023
उल्लेखनीय है कि गडकरी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की अलग-अलग राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के लिए पश्चिमी राज्य के दौरे पर थे। गुजरात में जारी राजमार्ग परियोजनाओं को लेकर गडकरी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ गांधीनगर में एक उच्चस्तरीय बैठक भी की। उन्होंने कहा कि 2024 तक 109 किलोमीटर अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेसवे अहमदाबाद को आगामी विशेष निवेश क्षेत्र और धोलेरा स्मार्ट सिटी से जोड़ेगा।
गुजरात को मिलेगा अतिरिक्त फंड
गडकरी ने कहा कि वार्षिक योजना के तहत 2,600 करोड़ दिए जाएंगे। राज्य राजमार्गों, जिला सड़कों, और नगरपालिका सीमाओं के अंदर की सड़कों के लिए अतिरिक्त 3,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। सेतु बंधन परियोजना के हिस्से के रूप में राज्य की सड़कों पर आरओबी और आरयूबी बनाने के लिए हम 1,000 करोड़ रुपये का योगदान देंगे।’
उन्होंने कहा, ‘मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्कों के लिए हम 6,000 करोड़ रुपये आवंटित करेंगे। कुल मिलाकर हम गुजरात को 12,600 करोड़ रुपये देंगे। मैंने बुधवार को गांधीनगर में समीक्षा बैठक के दौरान गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल को यह बताया है।’
हाईवे का बेस तैयार करने में कचरे का इस्तेमाल
गडकरी के अनुसार थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाली 25 लाख मीट्रिक टन राख और अहमदाबाद नगर निगम की सीमाओं के अंदर पैदा होने वाले करीब 20 लाख मीट्रिक टन ठोस कचरे का इस्तेमाल हाईवे का बेस तैयार करने में किया जा रहा है।
जैन समुदाय के उत्सव स्पर्श महोत्सव में लिया हिस्सा
गडकरी ने कहा, ‘चूंकि हमें राजमार्गों के निर्माण के लिए भारी मात्रा में मिट्टी की जरूरत है, इसलिए मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री को एक प्रस्ताव दिया है कि हम राज्य में नहरों, झीलों और तालाबों को मुफ्त में खोदेंगे और उस मिट्टी का उपयोग अपने राजमार्गों के लिए करेंगे।’ राजमार्ग निरीक्षण कार्य शुरू करने से पहले गडकरी ने अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में आयोजित जैन समुदाय के उत्सव स्पर्श महोत्सव में हिस्सा लिया।